IND vs ENG Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का 5वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज का आखिरी मैच है, जिसमें दोनों टीमें बेस्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में मुंबई का मौसम इसमें अहम भूमिका निभाएगा. तो आइए जानते हैं कि रविवार यानी आज मुंबई का मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. गूगल वेदर के मुताबिक, इस मैच के दौरान आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 29 डिग्री से 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं, ह्मयूमिडिटी 37% तक रह सकती है.
वानखेड़े की पिच कैसी रहेगी?
वानखेड़े स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टी-20 मैच खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. अब चूंकि दोनों ही टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो यकीनन एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है, क्योंकि पिच पर अच्छा बाउंस रहता है. वहीं, छोटी बाउंड्री होने के कारण बड़े शॉट आसानी से लग जाते हैं.
वानखेड़े में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाकी के 5 मैच चेजिंग टीम ने जीते हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंडः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, आदिल राशिद.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसे चुन सकते हैं 5वें T20I मैच में अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड दोनों की एक है परेशानी, क्या 5 वें T20 में होगा बदलाव?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 वें T20 के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका