IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. 2 फरवरी को 5 वां और आखिरी टी 20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. इसके बावजूद टीम इंडिया मुंबई में जीत दर्ज कर अपने अंतर को बढ़ाना चाहेगी वहीं इंग्लैंड ये मैच जीत अपना सम्मान बचाना चाहेगी. इस पूरी सीरीज में दोनों ही टीमें एक ही समस्या से जूझती रही हैं. देखना होगा कि जो खिलाड़ी समस्या बने हैं उनका प्रदर्शन सुधरता है या फिर वे प्लेइंग XI से ड्रॉप होते हैं.
भारत की समस्या
इस टी 20 सीरीज में भारत की सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज और पारी की शुरुआत कर रहे संजू सैमसन हैं. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के दौरान 4 मैच में 3 शतक जड़ सबको हैरान करने वाले सैमसन इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वे पिछले 4 मैचों में 26, 5, 3 और 1 रन बना पाए हैं. उनकी असफलता भारतीय टीम पर भारी पड़ रही है.
इंग्लैंड की समस्या
जिस तरह भारत के विकेटकीपर और ओपनर संजू सैमसन इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. ठीक उसी तरह इंग्लैंड के विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट भी पूरी तरह से इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. साल्ट अकेले दम मैच का रुख इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन इस सीरीज में उनकी असफलता ने इंग्लैंड के लिए परिणाम को बुरी तरह प्रभावित किया है. साल्ट पिछले 4 मैच में 0, 4, 5, 23 का स्कोर बना पाए हैं.
क्या होगा बदलाव?
फिल साल्ट और संजू सैमसन की असफलता दोनों ही टीमों के लिए निश्चित रुप से निराशाजनक है. देखना होगा कि इनके पूर्व के प्रदर्शन को देखते हुए 5 वें मैच में भी इन्हें मौका मिलता है या फिर किसी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को दोनों टीमें प्लेइंग XI का हिस्सा बनाती हैं. बता दें कि इंग्लैंड के पास कप्तान जोस बटलर के अलावा जैकब बेथल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं तो भारत के पास ध्रुव जुरेल हैं.
ये भी पढ़ें- SA20: 6,6,6,6,6,6... हेनरिक क्लासेन की आक्रामक पारी ने उड़ाए गेंदबाजों के होश
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सभी 8 टीमों के कप्तान घोषित, जानें कौन सा खिलाड़ी किस टीम का है कप्तान
ये भी पढ़ें- BCCI Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन के साथ ही बीसीसीआई ने इन क्रिकेटर्स को किया सम्मानित