/newsnation/media/media_files/2025/02/01/VpccVxqpZLQAhGY4UZZM.jpg)
Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/w8KoZ2GSVPy348TsXCm5.webp)
1. भारत
टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित शर्मा की लीडरशिप में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और वनडे विश्व कप में फाइनल में टीम पहुंची थी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/E2B4V52g5JUT2FdH9v5O.png)
पाकिस्तान
मेजबान पाकिस्तान की कमान इस बार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन भी है
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/389c88u9OYcc9KVmEFVe.jpg)
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे. दिसंबर 2024 में मिचेल सैंटनर को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है हालांकि अभी तक फाइनल जीतने में कामयाब नहीं हुई है लेकिन 2015 और 2019 के विश्व कप में टीम फाइनल खेल चुकी है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/x18j1PeoGzFwU3nuriYr.webp)
इंग्लैंड
इंग्लैंड की कप्तानी जॉस बटलर संभालेंगे. जॉस बटलर की लीडरशिप में इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/ZUqI95LbqUAYmD6yJ8OE.webp)
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में होगी. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/MfPrMEPnG2uA6srutxaK.jpg)
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेंबा बावूमा करेंगे. टेंबा बावूमा 2023 में हुए 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम सेमी फाइनल तक पहुंची थी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/NrzGsQVXukNj8XGFkPgl.webp)
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराकर सबको चौंका दिया था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/fcfmKBoHkhAB7i2A3YcM.jpeg)
बांग्लादेश
बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करेंगे. उनकी टीम में मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.