IND vs ENG: ऐसे चुन सकते हैं 5वें T20I मैच में अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

IND vs ENG Dream11 Prediction 5th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. मगर, आज रविवार को वह आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.

IND vs ENG Dream11 Prediction 5th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. मगर, आज रविवार को वह आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs eng dream11 team

IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी यानी 5वां मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही 3-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लिश टीम सीरीज आखिरी मैच जीतकर सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेगी. वहीं, यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम-11 टीम चुनना चाहते हैं, तो आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं.

Advertisment

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें बेस्ट देकर मैच जीतना चाहेंगी. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. अब चूंकि दोनों ही टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो यकीनन एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

हालांकि, इस पिच पर गेंदबाजों को भी अच्छा उछाल मिलता है, जो बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को रोकने में कारगर साबित होता है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी है, जिसके चलते बल्लेबाजों के पास बड़े शॉट लगाना आसान हो जाता है, जबकि गेंदबाज अंतिम टी20 मैच में उछाल का फायदा उठाना चाहेंगे.

भारत और इंग्लैंड के 5वें टी-20 मैच के लिए ड्रीम11 (IND vs ENG Dream11 )

विकेट कीपर- संजू सैमसन

बल्लेबाज- जोस बटलर, तिलक वर्मा,

ऑलराउंडर- लियाम लिविंग्सटोन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन

गेंदबाज- हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

कप्तान- हार्दिक पांड्या

उपकप्तान- तिलक वर्मा

ऐसी हैं दोनों टीमें

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'ये बिल्कुल सच नहीं है', चीजें भूलते नहीं हैं रोहित शर्मा, BCCI अवॉर्ड के दौरान बताया पूरा सच

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड दोनों की एक है परेशानी, क्या 5 वें T20 में होगा बदलाव?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng
      
Advertisment