IND vs ENG Weather Update: खराब मौसम बिगाड़ सकता है दूसरे टी20 मैच का मजा? यहां देखें चेन्नई की लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

IND vs ENG 2nd T20I Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Indian-Cricket-Team

IND vs ENG 2nd T20I Weather Update

IND vs ENG 2nd T20I Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरे मैच के दौरान चेन्नई का मौसम मैच का मजा किरकिरा कर सकता है. तो आइए जान लेते हैं की मैच के दौरान चेन्नई में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

Advertisment

कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस मैच पर मौसम का असर देखने को मिल सकता है. एक्यूवेदर के हिसाब से 25 जनवरी को चेन्नई में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन चेन्नई का अधिकतम 28 डिग्री तापमान और न्यूनतम 22 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मैच भी शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

वहीं 6:30 पर दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे. उस समय बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

चेन्नई की पिच कैसी रहेगी?

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम की पिच मैच में अहम भूमिका निभाती है. चेन्नई की पिच धीमी है और स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 170 रन का है. यहां ओस भी मैच का रुख बदलने की ताकत रखती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, ताकि दूसरी पारी में आसानी से रन बनाकर मैच को जीता जा सके.

ऐसी हैं दोनों टीमें

फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, ब्रैंडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड

अभिषेक शर्मा (डाउट) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद...

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस स्टेडियम में मिलने वाली है FREE एंट्री, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy में इन 5 क्रिकेटर्स ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल हैं बड़े-बड़े नाम

 

ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi भारत-इंग्लैंड india-vs-england
      
Advertisment