/newsnation/media/media_files/2025/07/15/team-india-2025-07-15-17-34-04.jpg)
Team India Photograph: (Social Media)
Indian Cricket Team: भारत को लॉर्ड्सटेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस रोमांचक मैच के अगले दिन यानी 15 जुलाई को टीम इंडियाकिंगचार्ल्सIII से मिलने पहुंची. इस दौरान भारतीय महिला टीम भी मौजूद रही. बता दें कि महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. Team India ने लंदन स्थित सेंट जेम्स में किंगचार्ल्सIII के साथ फोटो भी खिंचवाया.
इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी मौजूद रहीं. इसके अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं.
किंग चार्ल्स III ने शुभमन गिल से मिलने पर जताई खुशी
किंग चार्ल्स III ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल से मुलाकात की और खुशी जताई. चार्ल्स ने कहा कि जिस तरह भारत का आखिरी विकेट गिरा, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. बता दें कि लॉर्ड्सटेस्ट के आखिरी दिन जब टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच रही थी और भारत का 1 ही विकेट बचा था. तब मोहम्मद सिराज ने गेंद को डिफेंड किया, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से जा टकराई और बेल्स गिर गया. इस तरह भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.
#WATCH | The United Kingdom: King Charles III met the Indian Men's Cricket team at St. James's Palace in London. pic.twitter.com/SjZU0DL6o1
— ANI (@ANI) July 15, 2025
23 जुलाई से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस वक्त इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं दूसरी ओर भरतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया. अब 16 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की महिला के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं लियाम डॉसन? जिनकी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में हुई है वापसी, भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ