/newsnation/media/media_files/2024/12/22/UkD8gIPyobHvuj9Ijm9L.jpg)
जानें आखिरी बार किसने जिता था ट्रॉफी (Social Media)
ICC Champions Trophy IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत1998 में हुई थी. इसके बाद अब तक 8 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार चैंपियन ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. हालांकि भारत ने भी 2 बार जीता है, लेकिन टीम इंडिया को एक बार श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी. अब लगभग 7 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में 2 महीने रह गए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी टीम ने बाजी मारी थी.
आखिरी बार कब हुआ था चैंपिंयस ट्रॉफी का आयोजन?
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था. तब यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में खेला गया था. जिसमें कुल 8 टीमें ने हिस्सा लिया था. अपने-अपने ग्रुप में पहले दो स्थानों पर रहकर भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल एंट्री मारी थी.
आखिरी बार किसने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत थी. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रन बनाए थे. फखर जमान ने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि मोहम्मद हफीज ने 37 गेंद में 57 रनों का योगदान दिया था. जबाव में टीम इंडिया158 रन के स्कोर तक आउट हो गई थी.
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हसन अली ने कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट झटके थे. तब टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH को चैंपियन बनाएंगे ये 6 खतरनाक खिलाड़ी, 2 खूंखार विकेटकीपर शामिल
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: खत्म नहीं हो रहा रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद, इसके चलते एक टी20 मैच हुआ रद्द