/newsnation/media/media_files/2024/12/24/kE2QZjqpKPi1TkiGDgPK.jpg)
IND vs AUS
Rohit Sharma Gave Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें कुछ ऐसा बताया है, जिसे जानकर भारतीय फैंस काफी खुश हो गए हैं. आपको बता दें, 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब मेलबर्न में जो भी टीम जीतेगी, वह इसमें बढ़त हासिल करेगी.
Rohit Sharma ने दी अपडेट
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने की खबर सामने आई थी. 22 दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी, जिसने भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया था..
रोहित थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ एक सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जब गेंद उनके पैड से टकराकर घुटने पर लगी थी, लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं. चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने कहा, 'मेरा घुटना ठीक है.' उनके मुंह से निकले इन शब्दों को सुन भारतीय फैंस खुश हो गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश
विराट कोहली के लिए भी बोले हिटमैन
विराट कोहली के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं बीत रहा है. पर्थ में आए शतक के बाद से उनका बल्ला खामोश ही है. ऐसे में अब हर किसी को मेलबर्न में विराट के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है. कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कप्तान रोहित से विराट के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'विराट कोहली आधुनिक युग के महान खिलाड़ी हैं, वो अपनी फॉर्म और रन बनाने का तरीका खुद ही निकाल लेंगे.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (वीसी), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संन्यास लेते ही बदल गए हैं अश्विन के सुर, धोनी की तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR के लिए सबसे मैच विनर होंगे ये 3 खिलाड़ी, नंबर-1 तो अकेले ही जिता देगा मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us