Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की फिटनेश पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे या नहीं

Mohammed Shami Injury Update: मोहम्मद शमी की चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

Mohammed Shami Injury Update: मोहम्मद शमी की चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Social Media)

Mohammed Shami Fitness Update: बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेश पर अपडेट जारी किया है. कुछ दिन पहले NCA में उनकी फिटनेस की जांच हुई थी, जिसमें अब पाया गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पाया कि शमी की घुटने की चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा. BCCI ने यह भी साफ किया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं शमी

Advertisment

मोहम्मद शमी फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में फिलहाल मेडिकल स्टाफ की सलाह पर अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर काम करते रहेंगे. शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेला था. उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए थे, लेकिन अब मेडिकल जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी का 21 दिसंबर से आगाज हुआ था. हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी खेलते नजर नहीं आएं हैं. 50 ओवर की इस टूर्नामेंट में शमी का खेलना इसी बात पर निर्भर होगा कि उनके घुटने की स्थिति कैसी है. BCCI की मेडिकल टीम ने Mohammed Shami की फिटनेस पर करीब से नजर बनाई हुई है. फिलहाल अच्छी खबर यह है कि शमी की एडी' की चोट पूरी तरह ठीक हो गई है, जिसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: मेलबर्न में ट्रेविस हेड के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड देख खुश जाएंगे भारतीय फैंस, इतनी बार किया आउट

यह भी पढ़ें:  Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR के लिए कप्तान चुनना हो रहा है मुश्किल, उसके पास हैं ये 3 बेहतरीन ऑप्शन

sports news in hindi cricket news in hindi bcci ind-vs-aus mohammed shami
Advertisment