Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि अपने करियर के आखिरी दौर में चल रहे रहाणे अपनी बल्लेबाजी से युवाओं को पीछे छोड़ देंगे. रहाणे अकेले दम मुंबई को जीत दिला रहे हैं.
टीम को दिलाया फाइनल का टिकट
अजिंक्य रहाणे प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा है कि घरेलू क्रिकेट के गेंदबाजों का उनके सामने कोई अस्तित्व ही नहीं है. इसका सबसे ताजा उदाहरण 13 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ दिखा. मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करते हुए रहाणे ने ने महज 56 गेंद में 11 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 175 की स्ट्राइक रेट से 98 रन ठोक दिए. वे बेशक शतक से चूक गए लेकिन टीम को मिले 159 के लक्ष्य को 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 पर पहुंचा कर फाइनल का टिकट दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. रहाणे ने बिल्कुल अकेले दम बड़ौदा की गेंदबाजी ध्वस्त करते हुए टीम को जीत दिला दी.
मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर
अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं. सेमीफाइनल तक खेले 8 मैचों की 7 पारियों में रहाणे ने 61.71 की औसत और 169.41 की स्ट्राइक रेट से 255 गेंदों का सामना करते हुए 432 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. उनका टॉप स्कोर 98 है. रहाणे 42 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं. टीम इंडिया की कप्तानी कर चुका ये खिलाड़ी इस टी 20 फॉर्मेट वाले इवेंट में सबसे अलग दिख रहा है. अभी तक रहाणे जैसी नियमितता और आक्रामकता किसी दूसरे बल्लेबाज ने नहीं दिखाई है.
KKR खुश
अजिंक्य रहाणे की इस फॉर्म ने मुंबई को तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का टिकट तो दिला ही दिया है. उनकी इस फॉर्म ने केकेआर के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है. ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को महज 1.5 करोड़ में खरीदा था और अब ये खिलाड़ी टीम का अगला कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: गाबा में विराट कोहली लगाएंगे अनोखा 'शतक', सिर्फ 1 ही खिलाड़ी कर सका है आज तक ऐसा
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा स्टेडियम में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, वजह है बड़ी
ये भी पढ़ें- Gukesh Dommaraju Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश पर हुई पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिले कितने करोड़?