Gukesh Dommaraju Prize Money: गुकेश डोमराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए जीत हासिल कर ली. भारतीय स्टार गुकेश चीन के डिंग लीरेन को हराकर FIDE विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इसके बाद से हर तरफ जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैंपियन गुकेश को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Gukesh Dommaraju बने वर्ल्ड चेस चैंपियन
भारत के Gukesh Dommaraju और चीन के डिंग मैच के आखिरी गेम में 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे. इसके बाद 14वीं बाजी में डिंग सफेद मोहरों से खेल रहे थे और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. तभी मैच की 53वीं चाल में डिंग ने गलती कर दी और गुकेश ने बाजी पलट दी.
चीन के डिंग इस मैच को टाईब्रेकर तक ले जाना चाह रहे थे, लेकिन आखिरी में गुकेश डी ने जीत का रास्ता खोच लिया. गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 18वें विश्व चैंपियन और सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने. गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया. इससे पहले 13वां गेम ड्रॉ रहा था.
PM MODI ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर Gukesh Dommaraju को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- "ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई. यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है. मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
कितनी प्राइज मनी मिली? (Gukesh Dommaraju Prize Money)
गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. गुकेश से पहले, यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रूस के गैरी कास्पारोव थे. गुकेश, महान विश्वनाथन आनंद के बाद FIDE विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. आनंद ने अपने करियर में पांच बार यह खिताब जीता है.
सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में कुल 2.5 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई थी. हर क्लासिकल गेम में जीत की कीमत 200,000 डॉलर (लगभग 1.69 करोड़ रुपये) थी. गुकेश ने तीन गेम जीते और 600,000 डॉलर (लगभग 5.07 करोड़ रुपये) जीते. उनके प्रतिद्वंद्वी लिरेन ने दो गेम जीते और 400,000 डॉलर (लगभग 3.38 करोड़ रुपये) जीते.
कुल पुरस्कार राशि ($2.5 मिलियन) में से शेष 1.5 मिलियन डॉलर गुकेश और लिरेन के बीच बराबर-बराबर बांटे जाने हैं. इसलिए, गुकेश को कुल 1.35 मिलियन डॉलर (लगभग 11.45 करोड़ रुपये) मिलेंगे और लिरेन को 1.15 मिलियन डॉलर (लगभग 9.75 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश बिगाड़ देगी गाबा टेस्ट का मजा, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए वेदर फॉरकास्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का धांसू बैटिंग ऑर्डर देखा क्या, ये 7 बल्लेबाज उड़ाएंगे गेंदबाजों की नींद