Virat Kohli: गाबा में विराट कोहली लगाएंगे अनोखा 'शतक', सिर्फ 1 ही खिलाड़ी कर सका है आज तक ऐसा

Virat Kohli: गाबा टेस्ट मैच में विराट कोहली एक अनोखा शतक पूरा करने वाले हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये अनोखा शतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli century in gabba

Virat Kohli will complete unique century at gabba test against australia

Virat Kohli: भारतीय टीम 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी, जो गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को खेलने के लिए विराट कोहली जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, वैसे ही वह एक अनोखा शतक पूरा कर लेंगे. तो आइए आपको विराट के उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो शनिवार को वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा स्टेडियम में बनाने वाले हैं.

Advertisment

Virat Kohli लगाएंगे अनोखा 'शतक'

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से सभी को शतक का इंतजार है. उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाएंगे और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

मगर, आपको बता दें, गाबा टेस्ट विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मुकाबला होगा. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर विराट कंगारुओं के खिलाफ 99 मैच खेल चुके हैं और वह 100वां मैच खेलने को तैयार हैं. कंगारुओं के खिलाफ विराट ने अब तक 50.24 के औसत से 5326 रन बनाए हैं. Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 खेल चुके हैं. 

विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये अनोखा शतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बनेंगे. आज तक उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49.68 के औसत से 6707 रन बनाए हैं. 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेसमंड हेन्स का नाम है, जिसमें उन्होंने 97, महेंद्र सिंह धोनी 91 मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं और विवियन रिचर्ड्स 88 मैचों के साथ 5वें नंबर पर हैं.

शतक आया तो बनेगा महारिकॉर्ड

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैचों में 17 शतक लगाए, इनमें 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के 7 में से 6 शहरों में शतक लगाए हैं, ब्रिस्बेन ऐसा इकलौता शहर है, जहां वह शतक नहीं लगा सके. विराट तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट शहरों में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा स्टेडियम में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, वजह है बड़ी

ये भी पढ़ें: Gukesh Dommaraju Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश पर हुई पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिले कितने करोड़?

Virat Kohli sports news in hindi विराट कोहली virat kohli news विराट कोहली शतक
      
      
Advertisment