IND vs AUS: गाबा स्टेडियम में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, वजह है बड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये आखिरी टेस्ट होने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia test

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय टीम गाबा में आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाली है, इसके बाद वह इस मैदान पर नहीं खेल सकेगी. आइए इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

Advertisment

गाबा में क्यों होगा ये भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट?

14 दिसंबर से गाबा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. ब्रिसबेन शहर में इस वक्त सिर्फ गाबा टेस्ट की ही नहीं बल्कि 2032 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक की तैयारियां भी चल रही हैं. खेलों के महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों से आगे बढ़ रही हैं, जिसे लेकर क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्‍बेन में इस वक्त काफी बदलाव हो रहे हैं.

इसी शहर में प्रतिष्ठित गाबा स्टेडियम भी है और यह क्रिकेट स्टेडियम भी बदलने वाला है. खबरों की मानें, तो गाबा के नवीनीकरण में 1.6 बिलियन डॉलर (1375 करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे और इसकी दर्शक क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा. साथ ही कई आधुनिक सुविधाएं इस स्टेडियम में विकसित की जाएंगी.

आखिरी टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

iगाबा स्टेडियम को 2032 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मैदान पर ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी के साथ-साथ कई अन्य खेल भी खेले जाएंगे. ऐसे में इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए यहां क्रिकेट मैच बंद होंगे.

भारतीय टीम कल यानी 14 दिसंबर से गाबा में टेस्ट मैच खेलेगी, वहीं अगले साल एशेज सीरीज में यह स्टेडियम अंतिम टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. जानकारों के अनुसार, पुनर्विकास के बाद इस गाबा मैदान पर टेस्ट क्रिकेट की वापसी संभव नहीं है क्योंकि नया विक्टोरिया पार्क स्टेडियम भविष्य में टेस्ट मैचों के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है. इस मैच की टाइमिंग में बदलाव है. जी हां, फैंस को मैच देखने के लिए अपनी नींद खराब करनी होगी. भारतीय समयानुसार, गाबा टेस्ट सुबह 5.50 बजे से खेला जाएगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 5.20 मिनट पर मैदान पर आएंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश बिगाड़ देगी गाबा टेस्ट का मजा, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए वेदर फॉरकास्ट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट
      
      
Advertisment