logo-image

RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 49 रनों पर ऑल आउट, इस मैच में बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकता के खिलाफ खेले गए मैच में 49 रनों पर आउट हो गए। ये स्कोर आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे कम स्कोर हैं। इसके अलावा भी इस मैच में कई शर्मनाक रिकॉर्ड बने।

Updated on: 24 Apr 2017, 05:19 PM

नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकता के खिलाफ खेले गए मैच में 49 रनों पर आउट हो गए। ये स्कोर आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे कम स्कोर हैं। इसके अलावा भी इस मैच में कई शर्मनाक रिकॉर्ड बने। आइए नज़र डालते है इस मैच में बने कुछ रिकॉर्ड पर..

1-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9.4 ओवर में ऑल आउट हो गई।ये T20 क्रिकेट में दूसरी सबसे छोटी इनिंग्स थी। इससे पहले बांग्लादेश के एक कल्ब 8.4 ओवर में 42 रनों पर आउट हो गई थी। आईपीएल में इससे पहले मुंबई की टीम 87 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। उन्होंने 12.5 ओवर खेले थे।

2-पहली बार आईपीएल के किसी एक पारी में कोई भी बल्लेबाज़ डबल डिजिट का स्कोर नहीं बना पाया। आरसीबी की तरफ से केदार जाधव ने सर्वाधिक 9 रन बनाए।

और पढ़ें: IPL 10: धोनी ने जड़ा अर्धशतक तो सुशांत राजपूत ने साधा सौरभ गांगुली पर निशाना

3-ऐसा दूसरी बार हुआ जब सभी 20 विकेट किसी मैच में गिरे हो। इससे पहले डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2010 में नागपुर में हुए मैच में ऐसा हुआ था।

4- कोलकता के लिए 82 रनो की जीत सबसे बड़ी जीत है आईपीएल में 150 से कम का लक्ष्य देने के बाद।

और पढ़ें: IPL 2017: देखिए कैसे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आउट होने पर फूटा गुस्सा