Patanjali: फूड और वेलनेस इंडस्ट्री में पतंजलि फूड्स ला रहा है क्रांति, इस तरह से हेल्दी लाइफस्टाइल को दे रहा है बढ़ावा

स्वदेशी, हेल्दी और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की मदद से पतंजलि फूड्स क्रांति लेकर आया है. उसने लोकल फार्मिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Patanjali Foods promoting Healthy lifestyle and redefining Food and Wellness Industries

Patanjali Foods

Patanjali: भारत की फूड और वेलनेस इंडस्ट्री में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. पतंजलि न सिर्फ व्यापार को नया शेप दे रहा है बल्कि उपभोक्ताओं की लाइफस्टाइल में भी पॉजिटिव बदलाव लेकर आ रहा है. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की लीडरशिप में पतंजलि ने इंडियन वैल्यूज, आयुर्वेदिक नॉलेज और एडवांस साइंस को बैलेंस करके एक ऐसा मॉडल पेश किया है, जिसे दुनिया भर में सराहा जा रहा है. 

Advertisment

पतंजलि फूड्स का मेन ऐम

पतंजलि फूड्स लिमिटेड अपने प्रॉडक्ट्स को स्वदेशी, प्योर और सस्टेनेबल बनाने पर जोर दे रही है. कंपनी की रेंज में न्यूट्रिशन बार, घी, दलिया, हर्बल जूस, हेल्दी कुकिंग ऑयल, आटा, नूडल्स, स्नैक्स और आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स जैसे सैकड़ों प्रोडक्ट्स शामिल हैं. पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट्स न सिर्फ टेस्टी हैं बल्कि हेल्दी भी हैं. कंपनी का मेन ऐम लोगों को केमिकल फ्री खाने की बजाए नेचुरल और हेल्दी फूड उपलब्ध कराना है. 

ये भी पढ़ें- Patanjali: स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक बनकर उभरा पतंजलि, क्यों हर भारतीय को इसका समर्थन करना चाहिए

दुनिया भर में एमएनसी कंपनीज जहां प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड पर फोकस करती हैं. वहीं, पतंजलि ने लोकल किसानों के साथ मिलकर फार्मिंग प्रोडक्ट्स के साथ पूरा इकॉसिस्टम खड़ा किया है. पतंजलि की मदद से न सिर्फ किसानों की इनकम बढ़ी है बल्कि ग्रामीण इलाकों के रोजगार में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- Patanjali: स्वास्थ्य-शिक्षा और स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा दे रहा है पतंजलि, आत्मनिर्भर भारत को करता है साकार

लोगों को अवेयर कर रही है कंपनी

पतंजलि फूड्स लिमिटेड का फोकस सिर्फ प्रोडट्क्स बेचने पर नहीं है. बल्कि वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पतंजलि टीवी ऐड, योग कैंप्स, सोशल मीडिया और पतंजलि योगपीठ की मदद से लोगों को जागरुक कर रही है. कंपनी बता रही है कि खानपान का असर सीधा हमारे स्वास्थ्य और हमारे लाइफस्टाइल पर पड़ता है. पतंजलि लिमिटेड अपने इन्हीं एक्शन की मदद से ट्रेडिशनल लाइफस्टाइल को मॉडर्न तरीके से पेश करते हुए फूड एंड वेलनेस इंडस्ट्री में स्वदेशी आंदोलन को लीड कर रहा है. खास बात है कि ये सिर्फ ब्रांड नहीं है. ये एक स्वास्थ्य संस्कृचि की पहचान बन गया है.

ये भी पढ़ें- Patanjali यूनिवर्सिटी में शास्त्रोत्सव स्पर्धा का समापन, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इन विषयों पर रखे विचार

balkrishna BABA RAMDEV Patanjali
      
Advertisment