Stock Market Today: शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, 490 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सप्ताह के पहले दिन भी बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान सेंसेक्स में 490 अंक की गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी 150 अंक से अधिक टूट गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 27 january

शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी, लेकिन इससे पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में बीते सप्ताह भी गिरावट का दौर देखने को मिला था, जिससे निवेशकों को हर दिन हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन इस सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisment

आज भी बाजार में भारी गिरावट

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ओपन हुए. इस दौरान सेंसेक्स में 490 अंक की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी 50 में 152 अंक की गिरावट देखन को मिली. उसके बाद बाजार लगातार लाल निशान के साथ कारोबार करते दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: US: डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा- मैंने मजाक किया; जानें अब क्या होगा?

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

सोमवार लाल निशान के साथ खुले बाजार में दो घंटे बाद भी गिरावट का रुख देखने को मिला.  सुबह 11:05 बजे, बीएसई सेंसेक्स 777.72 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,412.74 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50, 245.85 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,846 पर ट्रेंड करता दिखा.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: आठ साल बाद गणतंत्र दिवस पर सबसे गर्म रही दिल्ली, जानें अब कैसा रहेगा राजधानी में मौसम?

शुरुआत में कैसा रहा बाजार का हाल

शुरुआती बाजार में बीएसई सेंसेक्स के सिर्फ चार स्टॉक, हिंदुस्तान यूनिलीवर में सबसे अधिक 0.98 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एशियन पेंट, उच्च स्तर पर कारोबार कर नजर आए. जबकि बाकी शेयर में गिरावट देखने को मिली. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट ज़ोमैटो में दिखा, जिसमें 2.39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. जबकि इसके बाद इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और टाटा स्टील टूटकर कारोबार करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला

वहीं निफ्टी50 के 50 में से सिर्फ 7 शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला. वहीं 43 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी 50 के उछाल वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 1.58 फीसदी तेजी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में दर्ज की गई. इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे, जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे अधिक 2.46 फीसदी की गिरावट श्रीराम फाइनेंस में दर्ज की गई. इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, बीईएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा.

bse sensex today nifty Stock Market Today BSE Sensex Stock Market Today Update share market today Stock market stock market today news
      
Advertisment