Delhi Weather: आठ साल बाद गणतंत्र दिवस पर सबसे गर्म रही दिल्ली, जानें अब कैसा रहेगा राजधानी में मौसम?

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिसव के मौके पर आठ साल बाद सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली में पारा 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 2017 में इसी दिन तापमान 26.01 डिग्री रहा था.

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिसव के मौके पर आठ साल बाद सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली में पारा 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 2017 में इसी दिन तापमान 26.01 डिग्री रहा था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Weather on Republic Day

8 साल बाद गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा रहा दिल्ली का तापमान Photograph: (DD/ANI)

Delhi Weather: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. तेज धूप खिलने से लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है. इस बीत गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली तेज धूप खिली. जो पिछले आठ साल बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस (रविवार) पर तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले 26 जनवरी 2017 को दिल्ली का तापमान 26.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि दो दिनों तक राजधानी वालों को हल्की ठंड का एहसास होगा लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Advertisment

पिछले कुछ सालों में ऐसा रहा 26 जनवरी को मौसम

आईएमडी के मुताबिक, इस बार फरवरी के शुरू में ही दिन के समय तेज गर्मी का एहसास होने लग सकता है. विभाग की मानें तो बीते कुछ सालों में 26 जनवरी को दिल्ली के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव होता रहा है, जबकि साल 1991 के बाद से दिन के लिए लंबी अवधि का औसत अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि हाल के सालों में तापमान में कम दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: आज महाकुंभ में पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, संगम में करेंगे स्नान, CM योगी भी रहेंगे साथ

पिछले साल भी 26 जनवरी को दिल्ली में तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में इसी दिन पारा 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा था और 2022 में गणतंत्र दिवस के मौके पर तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में लगातार सामान्य से अधिक, अधिकतम तापमान साफ आसमान और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते हुआ है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी विमानों को नहीं दी प्रवेश की इजाजत तो ट्रंप ने की कोलंबिया पर सख्ती, लगाया 25 फीसदी आपातकालीन टैरिफ

क्यों गिर रहा रात का तापमान?

दिन में भले ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन रात के तापमान में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि, हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने के कारण दिल्ली में अधिकतम तापमान इससे अप्रभावित रहा है. हालांकि साफ आसमान और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 27 January 2025 Ka Rashifal: तुला समेत इन 5 राशि के जातकों की आज चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!

फरवरी में कैसा रहेगा तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिर में यानी फरवरी की शुरुआत तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, इसके बाद तापमान नौ से बढ़कर 11 डिग्री हो जाएगा, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल बीते 10 सालों में दिल्ली की हवा भी सबसे साफ रही. तेज हवाओं के चलते रविवार को भी राजधानी की हवा साफ रही. हालांकि पिछले तीन दिनों से दिल्ली में एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया जा रहा था. हालांकि रविवार को ये 200 से थोड़ा सा ऊपर दर्ज किया गया.

Weather Forecast Delhi Weather Weather Update delhi weather update imd republic-day Rain alert Republic Day 2025
      
Advertisment