/newsnation/media/media_files/2025/01/27/rlxyLNi7eSgGY9wbCHIb.jpg)
rohit sharma sunil gavaskar
Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बल्ले से रन नहीं आए थे, जिसके बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग की थी और हिटमैन सहित तमाम सीनियर प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी. अब रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि रोहित ने दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर की बीसीसीआई से शिकायत की है.
सुनील गावस्कर की हुई शिकायत
रोहित शर्मा भारत के टेस्ट और वनडे कैप्टन हैं और अगर उनकी आलोचना खुले-आम होती है, तो जाहिर तौर पर उनपर दबाव बनेगा. रिपोर्ट्स के जरिए खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सुनील गावस्कर की बीसीसीआई से शिकायत की है.
एक वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि, ‘रोहित शर्मा को लगा कि सुनील गावस्कर ने जिस तरह से उनकी आलोचना की, उसकी कोई जरूरत नहीं. इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से गावस्कर की शिकायत की.' हालांकि, इस रिपोर्ट की न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
रोहित को लेकर क्या बोले थे सुनील गावस्कर?
सुनील गावस्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पिछले कई सालों से वह कमेंट्री कर रहे हैं, जहां वह अपना पक्ष रखने से नहीं कतराते. इतना ही नहीं वह इंटरव्यू में भी खुलकर अपना मत रखते हैं. वैसे तो खराब प्रदर्शन करने पर गावस्कर सभी की आलोचना करते हैं.
अब रोहित शर्मा जब ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हो रहे थे, तब गावस्कर ने उनपर भी हमला बोला था. लिटिल मास्टर ने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान एक कॉलम में लिखा था कि, ‘कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और अपने खराब फॉर्म के कारण पद से हटने का साहसिक फैसला लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.’
रणजी ट्रॉफी खेल रहे Rohit Sharma
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स इस वक्त रणजी ट्रॉफी में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा सहित लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी घरेलू टीमों के साथ हैं. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में Rohit Sharma का बल्ला खामोश रहा और वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. अब देखने वाली बात है कि अगले मैच में रोहित कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में CSK को चैंपियन बना सकते हैं ये 3 विदेशी खिलाड़ी, हर प्लेइंग-11 में होना है तय!