IPL 2025 में CSK को चैंपियन बना सकते हैं ये 3 विदेशी खिलाड़ी, हर प्लेइंग-11 में होना है तय!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक या दो नहीं बल्कि 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है, जो उन्हें अगले सीजन 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 News CSK

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. उन्होंने अपनी कोर टीम को बरकरार रखते हुए एक बार फिर चैंपियन टीम तैयार कर ली है. उनके पास कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में CSK को ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 विदेशी खिलाड़ी

मथीशा पथिराना

आईपीएल नीलामी में CSK ने 13 करोड़ रुपये खर्च करके मथीशा पथिराना को खरीदा है. पथिराना एक क्वालिटी तेज गेंदबाज हैं, जिसके सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होना होता है. 

पथिराना 2022 से ही चेन्नई का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 17.41 के औसत से 34 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 7.88 की इकोनॉमी से रन लुटाए. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पथिराना अगले सीजन में CSK की हर प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा होंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

डेवॉन कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल किया. कॉन्वे ने पिछले सीजनों में चेन्नई के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है. ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगभग हर मुकाबले में अच्छी शुरुआत दी और अपकमिंग सीजन में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहेगी.

कॉन्वे ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 141.28 की स्ट्राइक रेट और 48.63 के औसत से 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं.

नूर अहमद

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद का नाम इस लिस्ट में ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. नूर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. नूर एक कमाल के स्पिनर हैं, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा सकते हैं.

इस युवा खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में अब तक कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नूर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. अब IPL 2025 में रवींद्र जडे और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: युवराज सिंह से गौतम गंभीर तक.... क्रिकेटर्स ने इस तरह दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Indian Premier League 2025 आईपीएल sports news in hindi ipl IPL 2025 indian premier league आईपीएल 2025
      
Advertisment