/newsnation/media/media_files/2025/01/10/OEwByuMRAIDz2cFQmfR8.jpg)
शेयर बाजार में मामूली उछाल Photograph: (Social Media)
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई. लेकिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आने की. बाजार के शुरुआती मिनटों में इसमें जरूर तेजी देखने को मिली. लेकिन साढ़े नौ बजे के बाद प्रमुख कंपनियों के शेयर टूटने लगे.
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी 50 में वैश्विक संकेतों के चलते मामूली तेजी के साथ ओपन हुए. बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 116 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 77,736.55 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 में 14.15 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई ओर ये बढ़कर 23,540 अंक पर खुला.
ये भी पढ़ें: SpaDex Mission: इसरो अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, आज शुरू हो सकती है स्पैडेक्स डॉकिंग की प्रक्रिया
इन प्रमुख सेक्टर्स में उछाल
बता दें कि आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. आईटी सेक्टर में आज 2.5 फीसदी का उछाल दिख रहा है. इसके साथ ही रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भी उछाल देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, और ऑटो सेक्टर्स में दबाव देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी छाया घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते दिख रहे वाहन
वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, और एचसीएल टेक में भी आज तेजी बनी हुई है. जबकि जिन शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है उनमें इंडसइंड बैंक, बीईएल, एनटीपीसी, टाटा कंज्युमर और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट बनी हुई है.
वैश्विक बाजार में क्या है संकेत
उधर अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद रहे, लेकिन इस बीच अमेरिकी फ्यूचर्स में कमजोरी दिखाई दी. इस दौरान डाओ फ्यूचर्स 150 अंक गिर गया, जबकि जापान का निक्केई 300 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. वहीं गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को भारी बिकवाली के चलते विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 7,200 करोड़ रुपये और इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल 12,800 करोड़ रुपये की बिकवाली दर्ज की गई. हालांकि घरेलू फंड्स ने लगातार 17वें दिन 7,600 करोड़ रुपये की खरीदारी दर्ज की गई.