Advertisment

Sensex Open Today 8 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती, निफ्टी 14,250 के ऊपर

Sensex Open Today 8 Jan 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 371.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,464.91 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today

Sensex Open Today 8 Jan 2021( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Sensex Open Today 8 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 371.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,464.91 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,258.40 के भाव पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: आगामी बजट को लेकर PM मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ अहम बैठक

गुरुवार को 80.74 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स 
गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 80.74 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 48,093.32 पर बंद हुआ था. निफ्टी 8.90 अंकों यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,137.35 पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में टोरेंट पावर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, नाल्को, टाटा पावर, कंटेनर, यूपीएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचपीसीएल, वोडाफोन आयडिया, अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बंधन बैंक, टीसीएस, टाटा केमिकल्स, अपोलो टायर्स और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आगामी बजट में होटल और पर्यटन जैसे सेक्टर के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, हिंडाल्को, चोलामंडलम, टाइटन कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, एलएंडटी फाइनेंस और टाटा स्टील में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Bank Of Baroda के ग्राहक WhatsApp पर निपटा सकेंगे बैंक से जुड़े सभी काम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Share Market Highlights share market सेंसेक्स टुडे Share Market Live Sensex Open Today शेयर मार्केट न्यूज सेंसेक्स ओपन टुडे Latest Share Market News लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment