Closing Bell 12 May 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 190.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,371.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 42.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,196.55 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): 3 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का हो सकता है ऐलान, किसानों को मिलेगी राहत
आज शुरुआती कारोबार में 218 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (12 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 218.29 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,342.93 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,168.85 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस स्कीम के जरिए सिर्फ 342 रुपये में मिलता है तीन इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover), जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (12 मई) को कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल, एशियन पेंट्स, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, लार्सन, टाटा स्टील, बीपीसीएल, आईओसी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, जी इंटरटेनमेंट और एचसीएल टेक कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वेदांता, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और एसबीआई मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: MSME, रिटेल, कृषि और कॉर्पोरेट सेक्टर को उबारने के लिए सरकारी बैंकों ने बांटे लाखों करोड़ रुपये के कर्ज
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)