मोदी सरकार की इस स्कीम के जरिए सिर्फ 342 रुपये में मिलता है तीन इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover), जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को 3 तरह के इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Insurance

इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover)( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) में निवेश करने वाले ग्राहकों को 3 तरह के इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलते हैं. ग्राहकों को एक्सीडेंटल डेथ कवर (Accidental Death Cover), डिसएबिलिटी कवर (Disability Cover) और लाइफ कवर (Life Cover) मिलता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MSME, रिटेल, कृषि और कॉर्पोरेट सेक्टर को उबारने के लिए सरकारी बैंकों ने बांटे लाखों करोड़ रुपये के कर्ज

बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलता है और उसे इसके लिए सिर्फ 12 रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमित व्यक्ति को सिर्फ 330 रुपये खर्च करके जीवन सुरक्षा बीमा मिलता है. मतलब यह हुआ कि एक साल सिर्फ 342 रुपये का प्रीमियम जमा करके 3 इंश्योरेंस कवर हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सऊदी अरब ने उठाए ये ऐतिहासिक कदम, कई देशों को पीछे छोड़ दिया

ग्राहकों को बैंक अकाउंट में न्यूनतम राशि रखनी होगी

ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट में 342 रुपये की किश्त रखनी होगी. 31 मई तक अगर इतना बैलेंस आपने अपने खाते में नहीं रखा तो आपका इंश्योरेंस खत्म हो जाता है. गौरतलब है कि PMJJBY और PMSBY के तहत सरकार आपको इंश्योरेंस की सुविधा देती है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) और BSNL को लगा बड़ा झटका, एयरटेल को ऐसे हुआ फायदा

4 लाख रुपये का मिलता है इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत 4 लाख रुपये का बीमा मिलता है. PMJJBY में 55 साल की उम्र तक जीवन बीमा मिलता है. किसी भी कारण से इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. इस योजना के तहत हर साल बीमा को रिन्‍यू या नवीनीकरण किया जाता है. बता दें कि इसका सालाना प्रीमि‍यम 330 रुपये है. 18 उम्र से 50 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. वहीं PMSBY के तहत बीमा लेने वाले की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूर्ण विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. इसका वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज खरीदारी से मिल सकता है मुनाफा, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

हर साल मई में सालाना प्रीमियम का भुगतान
PMJJBY और PMSBY का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. PMJJBY का सालाना प्रीमियम 330 रुपये है. जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपये है.

pmjjby insurance cover Pradhan Mantri Jeevan Bima pradhan mantri suraksha bima yojana PMSBY PMJJBY scheme Term Insurance
      
Advertisment