Closing Bell 8 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 689.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,782.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 209.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,347.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 48,854.34 और निफ्टी ने 14,367.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: भारत को नेपाल ने दिया बड़ा झटका, सभी पोल्ट्री उत्पादों का बंद किया इंपोर्ट
आज शुरुआती कारोबार में 371.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 371.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,464.91 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,258.40 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: इन बैंकों में मिल रहा है FD पर बेहतर ब्याज, जानिए कौन से हैं ये बैंक
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में मारूति सुजूकी, विप्रो, टेक महिंद्रा, एमआरएफ, जी इंटरटेनमेंट, पेज इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, यूपीएल, इंफोसिस, हेवेल्स इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, माइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, श्रीसीमेंट्स, एचसीएल टेक, एसीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, टीवीएस मोटर और इंडियाबुल्स हाउसिंग मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, वेदांता, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, केनरा बैंक, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, क्यूमिंस, अरोबिंदो फार्मा, वोडाफोन आइडिया, एलएंडटी फाइनेंस, सेल, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और आईटीसी गिरावट के साथ बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सोलर पावर प्लांट लगाइए, मुफ्त बिजली पाइए और उससे बंपर कमाई भी करिए
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)