logo-image

Closing Bell 21 July 2020: शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 11,150 के पार

Closing Bell 21 July 2020: मंगलवार (21 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 511.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,930.33 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 21 Jul 2020, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell 21 July 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार (21 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 511.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,930.33 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 140.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,162.25 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार इंश्योरेंस कंपनियों में हिस्सा बिक्री को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला 

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 404.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (21 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 404.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,823.61 के स्तर पर खुला था. वहीं दूसरी ओर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 103.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,126.10 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (21 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में पीरामल इंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईओसी, बीपीसीएल, एस्कॉर्ट्स, आयशर मोटर्स, अंबुजा सीमेंट्स, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, अडानी इंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसीसी, गेल, मदरसनसुमी, पावर फाइनेंस, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचपीसीएल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, भारत इलेक्ट्रिक, रिलायंस, ओएनजीसी, आरईसी, वेदांता, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एचडीएफसी लाइफ, लार्सन, एसबीआई, टाटा स्टील, अशोक लीलेंड, डीएलएफ और बैंक ऑफ बड़ौदा मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सिम कार्ड से फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम, हर 6 महीने में होगा वैरिफिकेशन, जानें नए नियम

वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हेवेल्स इंडिया, टाटा कंज्यूमर, आईजीएल, अरोबिंदो फार्मा, केडिला हेल्थ, ब्रिटानिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, कोलगेट, माइंडट्री, डाबर इंडिया, टाटा केमिकल्स, इंफो एज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पेट्रोनेट एलएनजी, एशियन पेंट्स, एनआईआईटी टेक, ल्युपिन, उज्जीवन फाइनेंशियल, इक्विटास होल्डिंग, भारती एयरटेल, सन फार्मा, बर्जर पेंट्स और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस टूर पैकेज से कम पैसे में कर सकेंगे माता वैष्णो देवी की यात्रा, जानें क्या है पैकेज में खास

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)