logo-image

Closing Bell 10 Nov 2020: सेंसेक्स 680 प्वाइंट चढ़कर 43,277.65 के स्तर पर बंद, निफ्टी 12,600 के पार

Closing Bell 10 Nov 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 680.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 10 Nov 2020, 03:41 PM

मुंबई:

Closing Bell 10 Nov 2020: मंगलवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 43,316.44 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. वहीं निफ्टी ने भी 12,643.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 680.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 170.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,631.10 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: LIC के इस प्लान में निवेश से आखिरी सांस तक मिलती रहेगी पेंशन, जानिए कैसे उठाए फायदा

आज शुरुआती कारोबार में 361.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 361.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 42,959.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,556.40 के भाव पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अशोक लीलेंड, इंडसइंड बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, लार्सन, बजाज फिनसर्व, आरबीएल बैंक, पीवीआर, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, भारत फोर्ज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, अपोलो टायर्स, केनरा बैंक, डीएलएफ, आईओसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, मदरसनसुमी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी लाइफ मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: भारत की पहली पर्सनल कोरोना वायरस जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा फायदा

वहीं दूसरी ओर मुथूट फाइनेंस, ल्युपिन, केडिला हेल्थ, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टोरेंट फार्मा, डिवीस लैब्स, माइंडट्री, नेस्ले, इंफोसिस, जुबलिएंट फूड, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, वोल्टास, अरोबिंदो फार्मा, टीसीएस, मेरिको, विप्रो, इंफो एज, एक्साइड इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को बंपर दिवाली गिफ्ट, मिलेगा बोनस

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)