Closing Bell 1 June 2020: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 879 प्वाइंट बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 9,800 के पार

Closing Bell 1 June 2020: सोमवार (1 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 879.42 प्वाइंट की मजबूती के साथ 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell 1 June 2020

Closing Bell 1 June 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Closing Bell 1 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार (1 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 879.42 प्वाइंट की मजबूती के साथ 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 245.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,826.15 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आज अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े ऐलान

आज शुरुआती कारोबार में करीब 482 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स

सोमवार (1 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 481.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 32,906.05 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 146.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,726.85 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: 14 जून को हो सकती है जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक, महंगे हो सकते हैं कुछ सामान

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

सोमवार (1 जून) को कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, कोल इंडिया, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारूति सुजूकी, कोटक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, वेदांता, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, इंफोसिस, श्री सीमेंट्स, जी इंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, विप्रो, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एसबीआई, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, सिप्ला, लार्सन और गेल लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 1 June 2020: मुंबई में महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल, फटाफट चेक करें आज के ताजा रेट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty business news in hindi Business News Latest Business News In Hindi Share Market News Stock market Equity Market Closing Bell
      
Advertisment