Patanjali: किसानों के लिए संजीवनी बनकर उभरी पतंजलि, युवाओं को भी मिलेगा फायदा

Patanjali: विदर्भ के किसान लंबे वक्त से आत्महत्या और कृषि संकट से जूझ रहे हैं लेकिन पतंजलि ने उनकी समस्या हर ली है, लेकिन कैसे आइये जानते हैं…

Patanjali: विदर्भ के किसान लंबे वक्त से आत्महत्या और कृषि संकट से जूझ रहे हैं लेकिन पतंजलि ने उनकी समस्या हर ली है, लेकिन कैसे आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BABA Ramdev

BABA Ramdev: (ANI)

महाराष्ट्र का विदर्भ लंबे वक्त से किसानों की आत्महत्या और कृषि संकट के लिए सुर्खियों में रह रहा है. सूखा, कर्ज और उपज का सही दाम न मिलने की वजह से यहां के किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं. पंतजलि आयुर्वेद ने इस वजह से नागपुर के मिहान इलाके में मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करके किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण पैदा की है.

Advertisment

किसानों के लिए ये चुनौतियां

विदर्भ किसानों के लिहाज से समृद्ध है लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है. विदर्भ में सोयाबीन, दालें, कपास और संतरे की खेती होती है. बाजार तक सीधी पहुंच और प्रसंस्करण सुविधाओं की कमी के वजह से किसानों को उनकी मेहनत का पूरा दाम नहीं मिल पाता था. वे अक्सर घाटे में चले जाते हैं. कर्ज का दवाब बढ़ने की वजह से आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं.  

ये भी पढ़ें- घर में दूध नहीं तो No Problem, पतंजलि ने लॉन्च कर दिया होल मिल्क पाउडर, प्रोटीन और कैलोरी से है भरपूर

पतंजलि के वजह से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

पतंजिल आयुर्वेद ने योगगुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व में 200 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ मेगा फूड पार्क और  संतरा प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया है. ये मध्य भारत की सबसे बड़ी यूनिट्स में से एक है. ये किसानों को सीधा लाभ देने वाली साबित हो सकती है. 

किसानों को होगा फायदा 

किसानों से इस यूनिट की मदद से सीधे उपज खरीदी जाएगी. मंडियों की तुलना में किसानों को 20 से 30 प्रतिशत अधिक दाम मिल सकता है. यहां की उपज को प्रसंस्करण के लिए पहले दूसरे शहरों में भेजा जाता था, जिससे लागत बढ़ती थी और लाभ घटता था. अब चूंकि नागपुर में ही प्रसंस्करण होगा, तो पेमेंट भी जल्दी होगा और बिचौलियों की भूमिका भी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patanjali Ayurveda Tips: गैस, कब्ज, एसिडिटी और मोटापे में रामबाण हैं बाबा रामदेव के ये उपाय, चंद दिनों में मिलेगा छुटकारा

रोजगार के अवसर भी मिलेंगे

इस यूनिट से न सिर्फ किसानों को लाभ होगा, बल्कि ये यूनिट युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लाएगी. स्थानीय युवाओं को यहीं नौकरी मिल जाएगी, जिससे पलायन की समस्या घटेगी और क्षेत्र की स्थिति मजबूत होगी.  

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: अमरूद में छिपा है कई बीमारियों का इलाज, पेट से लेकर हार्ट तक को रखता है स्वस्थ

BABA RAMDEV Patanjali
Advertisment