/newsnation/media/media_files/2025/05/24/WjWbPSzibt7szbrpuw1I.jpg)
8th Pay Commission
8th Pay Commission: जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार अगले सप्ताह आठवें वेतन आयोग का गठन कर सकती है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आयोग के गठन के ऐलान की उम्मीद है. ये आयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के नए वेतन और पेंशन तय करके सरकार से उसे लागू करने की सिफारिश करेगा. देश में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों की संख्या एक करोड़ 18 लाख है.
जनवरी में आयोग के गठन को मिली थी मंजूरी
आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने में छह महीने से 12 महीने तक का वक्त लग सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट बैठक में 16 जनवरी 2025 को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूर किया था. सरकार ने राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ-साथ सभी प्रमुख हितधारकों से इसके लिए सुझाव भी लिया है.
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी आपकी सैलरी, पेंशनर्स को मिल सकती है इतनी पेंशन
वेतन आयोग से पड़ेगा ये असर
वेतन आयोग के लागू होने से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है. राज्य सरकारों, पीएसयू और केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर इस वजह से भारी बोझ पड़ सकता है. बता दें, आयोग की सिफारिशों को पूरा करना केंद्र सरकार के लिए जरूरी नहीं है. लेकिन सरकारें छोटे-मोटे बदलावों के साथ सिफारिशों को स्वीकार कर लेता है.
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, जानें पूरा गुणा-भाग
7वें वेतन आयोग में 23 प्रतिशत से अधिक हुई थी सैलरी की बढ़ोत्तरी
28 फरवरी 2014 को सातवें वेतन आयोग का गठन हुआ था. आयोग की सिफारिशों को एक जनवरी 2016 से लागू किया गया. वेतन और पेंशन में इसकी वजह से 23.55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार पर इससे सालाना 1.02 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ा.
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लिए सरकार के स्तर पर अब तक क्या-क्या हुआ, कर्मचारियों के लिए अहम है ये अपडेट
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 8th Pay Commission: आजादी से अब तक 7 बार हुआ वेतन आयोग का गठन, जानें कब और क्या हुए अहम बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us