8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी आपकी सैलरी, पेंशनर्स को मिल सकती है इतनी पेंशन

8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो आइये जानते हैं….

8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
know updated salary and Pension after 8th Pay Commission

File Photo (Freepik)

8th Pay Commission: वेतन आयोग…देश के हर एक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इसका इंतजार है. सरकार अब आठवां वेतन आयोग लागू करेगी. अब तक सात बार वेतन आयोग लागू हो चुका है. ऐसे में हर सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स अब इस बात के लिए उत्सुक हैं कि आठवें वेतन आयोग के बाद उनकी सैलरी कितनी होगी. 

Advertisment

फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर है सैलरी

वेतन आयोग के तहत सैलरी के बढ़ने में फिटमेंट फेक्टर का अहम योगदान होता है. फिटमेंट फेक्टर एक ऐसा मल्टीप्लायर है, जो वर्तमान बेसिक पर लागू होता है. सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट 2.57 था. मान लीजिए इस बार फिटमेंट 2.86 हो कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन कितनी होगी. आइये जानते हैं...

लेवल 1- चपरासी से लेकर अटेंडेंट की वर्तमान सैलरी अगर 18 हजार रुपये हैं तो वेतन आयोग के बाद ये सैलरी 51,480 रुपये हो जाएगा. आसान भाषा में बोलें तो सैलरी में 33,480 रुपये का इजाफा होगा. 

लेवल 2- लोअर डिविजन क्लर्क की बेसिक सेलरी वर्तमान में 19,900 रुपये है तो वेतन आयोग के बाद ये 56,914 रुपये हो जाएगी. 37,014 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी.  

लेवल 3- कॉन्स्टेबल और कुशल कर्मियों की सैलरी अभी 21,700 रुपये है और वेतन आयोग के बाद ये सैलरी 62 हजार से अधिक हो सकती है. लेवल 3 में 40 हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी होगी. 

लेवल 4- ग्रेड डी स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क की वर्तमान सैलरी 25,500 रुपये है. इसमें 47 हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी होगी और ये सैलरी 25,500 से बढ़कर 72,930 हो जाएगी. 

लेवल 5- सीनियर क्लर्क और टेक्निकल कर्मियों का वेतन वर्तमान में 29,200 रुपये है, जो वेतन आयोग लागू होने के बाद 83,512 रुपये हो सकती है. कुल 54,312 रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. 

अब जानें क्या हो सकती है पेंशन

फिटमेंट फैक्टर अगर 2.08 होगा तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 37,440 रुपये हो जाएगी. वहीं नौ हजार रुपये से बढ़कर आपकी पेंशन 17,720 रुपये तक हो जाएगी. फिटमेंट फैक्टर अगर 2.86 होता है तो न्यूनतम सैलरी 51,480 रुपये तो पेंशन नौ हजार से सीधा 25,740 रुपये हो सकती है.

डिस्क्लेमर- ये जानकारी अनुमान के मुताबिक है. न्यूजनेशन इस दावे की पुष्टि नहीं करता है कि आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद आपकी सैलरी और पेंशन जितनी लेख में बताई गई है, उतनी ही होगी. ये अनुमान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है. 

Pay Commission 8th Pay Commission
Advertisment