Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजार में मांग में गिरावट के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार (17 जनवरी) को सोने और चांदी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सोना 210 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ते हो गए. जबकि चांदी की कीमत 470 रुपये तक गिर गईं. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 56,907 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. वहीं 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. जबकि चांदी का भाव 71,800 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए. इसके साथ ही देश के सभी शहरों में भी सोने और चांदी के दाम कम हो गए.
ये भी पढ़ें: Punjab: होशियारपुर के मुकेरियां में ट्राले से टकराई पुलिस की बस, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 घायल
MCX पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोना 0.19 प्रतिशत यानी 117 रुपये गिरकर 61,898 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.38 फीसदी यानी 273 रुपये सस्ता होकर 71,820 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.31 प्रतिशत यानी 6.25 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,023.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं. वहीं चांदी का भाव 0.71 फीसदी यानी 0.16 डॉलर गिरकर 22.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
ये भी पढ़ें: भारत के बाद ईरान ने भी देर रात पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक, दागी कई मिसाइलें, मारे गए कई लोग
जानें कहां क्या हैं सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 190 रुपये गिरकर 56,723 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,880 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,640 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,824 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 71,770 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: IRCTC Tour: अब भारत गौरव ट्रेन से करें इन धार्मिक स्थलों के दर्शन, IRCTC ने लॅान्च किया शानदार पैकेज
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 56,751 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 61,910 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. वहीं चांदी का भाव 71,670 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमतें 56,971 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 71,880 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख जारी
- सोने-चांदी की कीमतों जबरदस्त गिरावट
- 62,080 के स्तर पर आया सोना
Source : News Nation Bureau