Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, हालांकि फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में आपके पास भी सोने और चांदी के जेवर बनवाने का शानदार मौका है, क्योंकि कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा. ऐसे में सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से आसमान छू सकते हैं. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 71,106 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,570 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 89,360 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 3.00 रुपये प्रति दस ग्राम के उछाल के साथ बंद हुईं. इसके बाद यहां सोना 77,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 0.06 फीसदी यानी 54 रुपये चढ़कर 89,275 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुईं.
ये भी पढ़ें: Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन
विदेशी बाजार में धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.61 फीसदी यानी 16.30 डॉलर गिरकर 2,652.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी का भाव यहां 0.67 फीसदी यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 30.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Coast Guard Helicopter Crash: जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर, 3 लोगों की गई जान
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 70,849 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 77,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,040 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,978 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,430 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो चांदी की भाव यहां 89,200 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी', दिल्ली के रोहिणी में जनसभा के दौरान बोले PM मोदी
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 70,877 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी की कीमत यहां 89,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 71,179 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,460 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.