पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली
'एनसी क्लासिक' ने देश को कुछ लौटाने का मेरा सपना साकार किया : नीरज चोपड़ा
बिहार : 'आयुष्मान भारत योजना' से लाभान्वित ग्रामीण ने सरकार की प्रशंसा की
एक एजेंडे के तहत उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्म बनाई जा रही : एसटी हसन
मुंबई में युवती पर ब्लेड से हमला, शादी से इनकार पर आरोपी ने बनाया निशाना
मैं महानता की तलाश में हूं : रैवत सागदेव

भारत में निवेश करेंगी 100 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां, निर्यात क्षेत्र में संभावनाएं

मंत्री बर्मिंघम ने कहा, हम अगले 20 वर्षो तक भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के सम्मुख और केंद्र में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहते हैं.

मंत्री बर्मिंघम ने कहा, हम अगले 20 वर्षो तक भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के सम्मुख और केंद्र में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
भारत में निवेश करेंगी 100 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां, निर्यात क्षेत्र में संभावनाएं

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री साइमन बर्मिंघम.( Photo Credit : एजेंसी)

विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं (Economy) में से एक के रूप में भारत के साथ आर्थिक और निवेश (Investment) संबंधी संधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कोशिशों के बीच 100 से अधिक संख्या में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां भारत आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री, साइमन बर्मिंघम ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, संसाधन, मूलभूत सुविधाओं, तथा खाद्यान्न, शराब और सौंदर्य के उत्कृष्ट उत्पादों (Products) पर फोकस के साथ ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के लिए नए दरवाजे खोलना है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में डॉ. कफील के मामा की गोली मारकर हत्या, जांच में लगीं 3 टीमें

अगले 20 सालों का लक्ष्य
मंत्री बर्मिंघम ने कहा, हम अगले 20 वर्षो तक भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के सम्मुख और केंद्र में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का स्वरुप तेजी से बदल रहा है. अनुमान है कि वर्ष 2035 के आते-आते यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस स्थिति में विभिन्न निर्यात क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के लिए भारी संभावना दिखाई दे रही है. भारत का महत्वाकांक्षी मध्य वर्ग भी तेजी से बढ़ रहा है और अब समय आ गया है कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को जगह पर लाया जाए ताकि वे भारतीय कंपनियों, सप्लाई चेन्स और निवेश सहयोगियों के साथ दीर्घकालीन सम्बन्ध विकसित कर सकें.

यह भी पढ़ेंः Mann ki Baat Highlights: New India अब पुरानी विचारधारा के साथ चलने को तैयार नहीं- पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनस एक्सचेंज की पहल
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उत्कृष्ट उत्पाद, हमारी उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था और पर्यटन सेवाएं तथा हमारी नवोन्मेषी मूलभूत संरचनाएं, ऊर्जा एवं कृषिजन्य व्यापार समाधान भारत के भविष्य की जरूरतें पूरी करने को बिलकुल तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षा, पर्यटन, ऊर्जा और संसाधनों तथा खाद्य और कृषिजन्य व्यापार जैसे प्राथमिकता के क्षेत्रों की ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का शिष्ट मंडल 24 से 28 के बीच नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई का दौरा करेगा. यह दौरा ऑस्ट्रेड के ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनस एक्सचेंज, जो दोनों देश के बीच व्यापार, निवेश और पर्यटन कारोबार की आयोजनों का बहुमासिक कार्यक्रम है, का हिस्सा है.

HIGHLIGHTS

  • 100 से अधिक संख्या में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां भारत आ रही हैं.
  • निर्यात क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के लिए भारी संभावनाएं.
  • 2035 के आते-आते विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत.
INDIA Investment Australian Companies Export Initiative
      
Advertisment