Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए. हालांकि गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा दर्ज किया गया. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.18 प्रतिशत यानी 0.15 डॉलर चढ़कर 82.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 प्रतिशत यानी 0.20 डॉलर महंगा होकर 87.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज (गुरुवार) को पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से लेकिन VVPAT मामले की SC में सुनवाई तक, दिनभर इन खबरों की रहेगी चर्चा
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल की कीमत बढ़ गई. अंबेडकरनगर में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकतर 95.54 और डीजल 14 पैसे चढ़कर 88.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं अमेठी में भी तेल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 50-48 पैसे महंगा होकर 95.46 और 88.61 रुपये लीटर बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 94.64 और डीजल 25 पैसे चढ़कर 87.74 रुपये लीटर बिक रहा है. मैनपुर में पेट्रोल 48 पैसे चढ़कर 95.22 और डीजल 51 पैसे महंगा होकर 88.36 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 104.52 और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 90.03 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में रूसी मिसाइलों ने मचाई तबाही, अब तक 17 लोगों की मौत
यहां गिरे तेल के दाम
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज पेट्रोल 10 पैसे तो डीजल 11 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.31 और 87.33 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के सीकर में पेट्रोल 43 पैसे गिरकर 105.28 और डीजल 38 पैसे गिरकर 90.72 रुपये लीटर पर आ गया है. टोंक में पेट्रोल-डीजल 47-42 पैसे गिरकर क्रमशः 105.54 और 90.95 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार अररिया में पेट्रोल 5 पैसे गिरकर 107.12 रुपये लीटर तो डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 93.84 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि गया में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 24-23 106.55 और 93.32 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब तक कर सकेंगे नामांकन
चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में ईंधन क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये लीटर पर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.