Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच रविवार को भी देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल के दाम में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. वहीं वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी हो रही है. जो रविवार को भी जारी रही.
रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.13 फीसदी यानी 0.83 डॉलर महंगा होकर 73.96 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.76 फीसदी यानी 0.58 डॉलर की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद ये 76.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग
यहां सस्ता हुआ तेल
दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में रविवार को पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 94.96 और डीजल 20 पैसे टूटकर 92.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि जयपुर में पेट्रोल 3 पैसे गिरकर 104.38 और डीजल 3 पैसे टूटकर 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 107.40 और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 96.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 98 पैसे सस्ता होकर 95.48 और डीजल 87 पैसे गिरकर 88.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के बांका में पेट्रोल 58 पैसे गिरकर 105.91 और डीजल 54 पैसे सस्ता होकर 92.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जूते में सैंडपेपर छुपाकर लाए जसप्रीत बुमराह? जानें क्या है मामले की सच्चाई
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम 35-33 पैसे बढ़कर 105.58 और 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आगरा में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 11 पैसे चढ़कर 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बिहार के भागलपुर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 106 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 29 पैसे बढ़कर 93.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की आशंका
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमत
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन चेन्नई में आए दिन ईंधन के दाम बदलते रहते हैं. रविवार को भी चेन्नई में तेल की कीमतें बदल गईं. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77 और 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में ईंधन की कीमतें क्रमशः 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर चल रही हैं. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और 91.82 डीजल रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 92.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.