Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, टैंक फुल कराने से पहले चेक कर लें दाम

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol deisel price 13 December

आज भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम (Social Media)

Petrol Diesel Price: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. इसके मुताबिक, शुक्रवार को कई शहरों में ईंधन के दाम बदल गए. जबकि चार प्रमुख महानगरों समेत कई शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. बता दें कि देश की तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं.

Advertisment

उधर वैश्विक बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.03 फीसदी यानी 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 70.00 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.07 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर टूटकर 73.036 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ये भी पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

शुक्रवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. असम में ईंधन का भाव 78-76  पैसे कम होकर 98.24 और 80.61 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि बिहार में तेल का भाव 13-13 पैसे गिरकर 105.60 और 92.43 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि हरियाणा में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 95.24 तो डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 88.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: नए साल पर करोड़ों कर्मचारियों की हुई चांदी, 26000 रुपए होगी बेसिक सैलरी! प्लान हुआ तैयार

झारखंड में पेट्रोल का भाव 34 पैसे गिरकर 97.86 रुपये तो डीजल 35 पैसे टूटकर 92.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं लद्दाख में पेट्रोल 73 पैसे सस्ता होकर 102.73 और डीजल 67 पैसे गिरकर 87.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मिजोरम में पेट्रोल 40 पैसे गिरकर 99.26 और डीजल 60 पैसे सस्ता होकर 88.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल 14 पैसे टूटकर 93.50 और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी आज महाकुंभ के लिए संगम पर करेंगे गंगा पूजन, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

कई प्रदेशों में महंगा हुआ तेल

उधर अरुणाचल प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 44-44 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां तेल का भाव 91.10 और 80.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोवा में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.71 और डीजल 14 पैसे चढ़कर 88.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं ओडिशा में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे बढ़कर 101.11 और 92.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल 31-28 पैसे महंगा होकर 104.72 और 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 94.73 और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: डिंडीगुल के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल

चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

                     पेट्रोल              डीजल

दिल्ली-           94.77             87.67
कोलकाता-     105.01           91.82
मुंबई-            103.50           90.03
चेन्नई-            100.80           92.39

Diesel Price Today Petrol-Diesel Price Bihar Petrol Diesel Price Petrol Diesel Price Today diesel price today in delhi Petrol Price Today
      
Advertisment