Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी आज महाकुंभ के लिए संगम पर करेंगे गंगा पूजन, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Maha kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. जहां वह महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सफलता के लिए पीएम मोदी संगम पर मां गंगा की आरती कर कामना करेंगे.

Maha kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. जहां वह महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सफलता के लिए पीएम मोदी संगम पर मां गंगा की आरती कर कामना करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi ganga aarti

आज संगम पर गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी (Social Media)

Maha kumbh 2025: अगले महीने से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (13 दिसंबर) को संगम पर गंगा की आरती करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी जब संगम तट पर पहुंचेंगे तब तक अमृत काल लग चुका होगा. ऐसे में पीएम मोदी अमृत काल के सिद्धि योग में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश पूजन भी करेंगे.

Advertisment

इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. यही नहीं अपने प्रयागराज दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 55 सौ करोड़ रुपये लागत वाली कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: नए साल पर करोड़ों कर्मचारियों की हुई चांदी, 26000 रुपए होगी बेसिक सैलरी! प्लान हुआ तैयार

दोपहर 12.15 बजे संगम पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के कलश पूजन के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 12.15 बजे संगम पर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पंडित दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य संगम पर गंजा पूजन कराएंगे. बता दें कि अमृत कलश की पूजा के लिए तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के साथ पहले गौरी-गणेश का पूजन किया जाएगा.

उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ के वैश्विक आयोजन की सफलता की कामना और विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे. संगम पर गंगा पूजन करीब 20 मिनट तक चलेगा. उसके बाद पीएम मोदी संगम पर ही मां गंगा की आरती भी उतारेंगे.

ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही आई बुरी खबर! देश में तेजी से फैल रहा जानलेवा वायरस, फिर से लॉकडाउन की तैयारी!

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने करीब चार घंटों तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के आगवान वाले प्रस्तावित स्थानों का भी भ्रमण किया. इस दौरान सीएम योगी ने अखाड़ों के संतों से भी पीएम की मुलाकात को लेकर भी चर्चा की. यही नहीं सीएम योगी ने जन प्रतिनिधियों तथा अफसरों के साथ बातचीत की और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को यादगार बनाने की योजना भी बनाई.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: डिंडीगुल के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल

करीब चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में करीब चार घंटे बिताएंगे. पीएम मोदी का विशेष विमान सुबह करीब 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. उसके बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए अरैल पहुंचेंगे. जहां से वह निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी संगम नोज पर संतों से वार्ता करेंगे. उसके बाद गंगा पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

PM modi Narendra Modi CM Yogi Maha Kumbh Date 2025 Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Maha Kumbh 2025
Advertisment