/newsnation/media/media_files/2024/12/12/MDagZmegzCuxQ3jQ6DFl.jpg)
8th Pay Commission: आज 12 दिसंबर हो गया है, यानि साल के अंतिम माह के सिर्फ 18 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में देश के सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नए साल पर देश के करोड़ों कर्मचारियों की चांदी होने वाली है. सूत्रों का दावा है कि जनवरी में ही ऐलान होने की पूरी संभावनाएं हैं. जिसमें सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 रुपए करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा सरकार ने नहीं की है. आपको बता दें कि वर्तमान में बेसिक सैलरी के तौर पर कर्मचारियों को 18000 रुपए पे की जाती है. उसके ऊपर तमाम भत्तों को लगाकर कुल सैलरी बनती है..
यह भी पढ़ें : EPFO : अब इन करोड़ों कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट! बेसिक सैलरी 21000 रुपए करेगी सरकार, फाइल हुई तैयार
बेसिक सैलरी में होगा इजाफा
दरअसल, अभी तक कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 18000 रुपए दी जाती है. उसके बाद तमाम भत्ते लगाए जाते हैं. जब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बनती हैं. लेकिन काफी दिनों से मांग उठ रही है कि बेसिक सैलरी में इजाफा किया जाना चाहिए. यानि बेसिक सैलरी कम से कम 26000 रुपए होनी चाहिए. बजट सत्र में भी ये मांग उठी थी. लेकिन उस वक्त सरकार ने इस पर कोई बात नहीं की थी. अब बताया ज रहा है कि सरकार नए साल पर कर्मचारियों को ये तोहफा देने की तैयारी कर रही है. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.
हर 10 साल में वेतनमान आयोग का गठन
आपको बता दें कि भारत में अभी तक 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है. पहले वेतनमान आयोग की अगर बात करें तो 1946 में बनाया गया था. वहीं लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था. अब आठवें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है. हालाकि 2024 तक ही आठवां वेतन आयोग अमल लाने की बात कही जा रही है. जिससे देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा.