बड़ी राहत: मई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25% हुई, दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची महंगाई

लगातार चौथे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खाने पीने की चीजें समेत कई वस्तुएं के दाम कम हो जाएंगे.

लगातार चौथे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खाने पीने की चीजें समेत कई वस्तुएं के दाम कम हो जाएंगे.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
inflation

खाने पीने की चीजें सस्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

अप्रैल के मुकाबले मई में खदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. मई 2023 में खुदरा महंगाई दर घटरकर 3. 25 फीसदी पहुंच गई है. अप्रैल में 4.70 फीसदी थी. खुदरा महंगाई दर. वहीं, पिछले साल मई 2022  में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी थी. खाने पीने की चीजों के साथ-साथ फल, सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च, 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी. 2 साल बाद महंगाई सबसे निचले स्तर पर आई है. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छी है. महंगाई का सीधा असर खरीदारी पर होता है. मान लीजिए अगर महंगाई दर 6 फीसदी है तो आपके द्वारा प्राप्त किए गए 100 का मूल्य 94 रुपये का होगा. महंगाई कम होने पर आम लोग निवेश भी अच्छे से करते हैं और खरीदारी भी जमकर करते हैं. 

Advertisment

Cyclone Biparjoy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक बुलाई बैठक, तूफान से निपटने के लिए मंथन शुरू

मई में खुदरा महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. मई में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) घटकर 4.25 फीसदी पर आ गई. यह अप्रैल, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. अप्रैल, 2021 में खुदरा महंगाई 4.23 फीसदी पर थी. ग्रामीण महंगाई 4.68% से घटकर 4.17 फीसदी रही. शहरी महंगाई दर 4.85 फीसदी से घटकर 4.27 फीसदी रही.

सरकार की ओर से खुदरा महंगाई के ये आंकड़े 1114 शहरी और 1181 ग्रामीण बाजारों से जुटाए गए डेटा के आधार पर जारी किए गए हैं. इसके तहत देश के 98.56% गांवों को जबकि 97.04% शहरी बाजारों को कवर किया गया है.

WTC 2023 WTC Final 2023 : 'बाबर आजम से सीखें टीम इंडिया के बल्लेबाज', भारत की हार पर पूर्व दिग्गज का बयान

यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आई है और लगातार तीसरा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत से नीचे आरबीआई के कंफर्ट जोन में रही है.

धर्म Shani Dev Vakri 2023 : शनि स्वराशि कुंभ में होने जा रहे हैं वक्री, 5 राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान

Source : News Nation Bureau

Retail Inflation Rate Latest News Retail Inflation Rate retail inflation news Retail Inflation retail inflation come down retail inflation low cpi retail inflation
Advertisment