/newsnation/media/media_files/2025/09/27/baba-ramdev-patanjali-foods-2025-09-27-13-34-58.jpg)
Baba Ramdev patanjali foods Photograph: (Social)
Patanjali News: उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने कई खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों की MRP में कटौती की है. कंपनी ने यह फैसला जीएसटी दरों में कमी के बाद ग्राहकों तक इसका सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिया है. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गई हैं.
पतंजलि फूड्स ने कहा कि संशोधित कीमतें उसके पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो पर लागू होंगी. इसमें सोयाबीन बड़ी से लेकर नूडल्स, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, जूस, च्यवनप्राश और घी तक शामिल हैं.
इन चीजों मिली राहत
खाद्य श्रेणी में सबसे बड़ी राहत न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स पर दी गई है. एक किलो पैक अब 210 रुपये की जगह 190 रुपये में मिलेगा, जबकि 200 ग्राम पैक पर तीन रुपये की छूट लागू होगी. इसी तरह दूध बिस्कुट (35 ग्राम) की कीमत पांच रुपये से घटाकर 4.5 रुपये कर दी गई है. नूडल्स में पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम) की एमआरपी 10 रुपये से घटकर 9.35 रुपये कर दी गई है.
गैर-खाद्य उत्पादों में भी उपभोक्ताओं को राहत दी गई है. दंत कांति नेचुरल टूथपेस्ट (200 ग्राम) अब 120 रुपये की जगह 106 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, केश कांति आंवला हेयर ऑयल (100 मिली) 48 रुपये की जगह 42 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: घर में दूध नहीं तो No Problem, पतंजलि ने लॉन्च कर दिया होल मिल्क पाउडर, प्रोटीन और कैलोरी से है भरपूर
स्वास्थ्य और आरोग्य श्रेणी में कितनी कटौती
स्वास्थ्य और आरोग्य श्रेणी में आंवला जूस (1 लीटर) 150 रुपये की जगह अब 140 रुपये में बेचा जाएगा. स्पेशल च्यवनप्राश (1 किलोग्राम) की कीमत 360 रुपये से घटाकर 337 रुपये कर दी गई है.
डेयरी उत्पादों में भी बदलाव किया गया है. गाय का घी (900 मिली) अब 780 रुपये की जगह 732 रुपये में उपलब्ध होगा. कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को सस्ता सामान उपलब्ध कराना उसका मुख्य उद्देश्य है और यह कदम जीएसटी कटौती का सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: Patanjali: किसानों के लिए संजीवनी बनकर उभरी पतंजलि, युवाओं को भी मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें: GST Rate Cut: बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स ने रेट घटाए, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा