GST Rate Cut: बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स ने रेट घटाए, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा

Patanjali Price Cut: जीएसटी के स्लैब में बदलाव के बाद पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने सभी उत्पादों की रिटेल कीमतों को काम कर दिया है.

Patanjali Price Cut: जीएसटी के स्लैब में बदलाव के बाद पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने सभी उत्पादों की रिटेल कीमतों को काम कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
patanjali

patanjali Photograph: (social media)

Patanjali Price Cut: बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने सभी उत्पादों के दाम घटा दिए हैं. यह कदम सरकार की ओर से हाल में जीएसटी नियमों में किए बदलाव के कारण देखने को मिला है. कंपनी का कहना है कि वह उपभोक्ताओं को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ देना चाहती है. इस तरह से लोगों को सस्ते दामों पर पोषण, स्वास्थ्य संबंधी सामान उपलब्ध होगा. कंपनी ने खाद्य और गैर-खाद्य दोनों तरह के उत्पादों के दामों में बदलाव किया है. 

Advertisment

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में बड़ी कटौती  की घोषणा की है. पतंजलि की ​लिस्ट में शामिल ये सामन फूड, नॉन-फूड दोनों कैटेगरियों में शामिल हैं. कटौती की ये नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं.

किन प्रोडक्ट्स पर चली GST की कैंची

सोयाबीन बड़ी 20 रुपये किलो सस्ती हो गई. इस दौरान कीमत में सबसे अधिक कमी की गई है. अब न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (1 किलो पैक) 210 रुपये की जगह 190 रुपये में मिलेंगे. 200 ग्राम पैक पर   भी तीन रुपये की छूट दी गई है.

बिस्कुट और कुकीज

पतंजलि के दूध बिस्कुट (35 ग्राम) की कीमत 5 रुपये से घटकर 4.5 रुपये हो गई. ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम) अब दस रुपये की बजाय 9.35 रुपये में मौजूद होंगे. 

दांत और बालों की देखभाल 

पतंजलि का दंत कांति टूथपेस्ट अब 14 रुपये सस्ता हो गया है. पहले जो 120 रुपये में आता था. वहीं 106 रुपये में मिलेगा. दंत कांति की दूसरी वैरायटी जैसे एडवांस और ओरल जेल भी अब कम दाम में मिलेंगे. बालों के लिए केश कांति शैम्पू और आंवला हेयर ऑयल भी सस्ते कर दिए गए हैं. शैम्पू में 11 से 14 रुपये तक की कटौती हुई है. तेल में करीब 6 रुपये की कटौती हुई है. अब दांत चमकाने और बालों को धोने में जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़ेगा. नीम कांति साबुन (75 ग्राम) अब 22 रुपये में मिलेगा. 

Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurveda Tips Patanjali Ayurved GST Rates GST rate Gst Rate Cut
Advertisment