logo-image

सोनाक्षी सिन्हा ने मजबूत महिलाओं को दबाने वाले लोगों के खिलाफ उठाई आवाज

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग भी है जो किसी मुद्दे पर स्वतंत्र राय रखने वाली महिलाओं को दबाते हैं।

Updated on: 16 Apr 2017, 07:40 AM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग भी है जो किसी मुद्दे पर स्वतंत्र राय रखने वाली महिलाओं को दबाते हैं

यह उस महिला की समझ पर निर्भर करता है कि वह ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि बॉलीवुड में बेबाक अपनी राय रखने वाली महिलाओं को दिल से नहीं स्वीकारा जाता है।

इस पर आगे सोनाक्षी ने कहा, 'कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी अहमियत दिखाने और राय रखने वालों को दबाने की कोशिश करते हैं और ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में है।'

और पढ़ें: शाहरुख खान ने हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ब्रेट रैटनेर को सिखाया लुंगी डांस

उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह मजबूत ख्याल रखने वाली स्वतंत्र महिला पर निर्भर करता है कि वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं।'

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नूर' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं सोनाक्षी फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी नजर आएंगे

नूर पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तियाज के नॉवेल 'यू आर किलिंग मी' पर आधारित है यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, DD Vs KXIP: संजू सैमसन- करुण नायर आउट, दिल्ली के 2 विकेट गिरे