logo-image
Live

IPL 2017 DD Vs KXIP: दिल्ली ने दिखाया 'डेयर' किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों से हराया

IPL 2017 में शनिवार को होने वाले दूसरे अहम मुक़ाबले में दिल्ली और पंजाब की टीम भिड़ेंगी, यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है

Updated on: 15 Apr 2017, 11:39 PM

नई दिल्ली:

अपने घर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का पहला मैच खेल ही दिल्ली डेयरडविल्स ने शनिवार को टूर्नामेंट के 15वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने पंजाब के बल्लेबाज कभी सहज नजर नहीं आए और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। मेहमान टीम के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 24 और इयोन मोर्गन ने 22 रन बनाए।

दिल्ली के लिए क्रिस मोरिस ने तीन विकेट लिए। शाबाज नदीम और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिलीं।

इससे पहले दिल्ली ने सैम बिलिंग्स (55) और अंतिम ओवरों में कोरी एंडरसन की (नाबाद 39) की आतिशी पारियों की मदद से दिल्ली ने अपने घर में निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए थे।

IPL 2017 Live Score DD Vs KXIP

Live Updates

#दिल्ली ने दिखाया 'डेयर'  किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों से हराया

# पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदो में 59 रनों की जरुरत 

# जीत के लिए पंजाब को 24 गेंद पर 75 रनों की जरूरत 

#पंजाब को छठा झटका, डेविड मिलर आउट

#पंजाब का पांचवा विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल आउट

#9 ओवर में पंजाब 53 रन 3 विकेट के नुकसान पर

# 7 ओवर में 47 रन पर 3 विकेट, जीत के लिए 12.5 ओवर में 142 रनों की जरूरत

#हाशिम आमला आउट, पंजाब को तीसरा झटका, स्कोर 33 रन 5 ओवर के बाद

#रिद्धिमान साहा आउट, पंजाब को दूसरा झटका

#मनन वोहरा आउट, पंजाब को पहला झटका

#1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4 रन

#दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 188 रन, पंजाब को दिया 189 रन का लक्ष्य

#दिल्ली का स्कोर 150 के पार, गिरे 6 विकेट

#दिल्ली के स्कोर 131/5 16 ओवर के बाद

#सैम बिलिंग्स अर्धशतक लगागर आउट, दिल्ली को चौथा झटका

#श्रेयस अय्यर आउट, दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा

#दिल्ली का स्कोर 11 ओवर में 90 रन 2 विकेट के नुकसान पर

# संजू सैमसन- करुण नायर आउट, गिरे 2 विकेट

#संजू सैमसन आउट, दिल्ली को पहला झटका

#6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 51 रन

#3 ओवर के बाद दिल्ली 26 रन बिना किसी नुकसान के

दिल्ली का स्कोर 2 ओवर में 17 रन 

# 1 ओवर के बाद टीम दिल्ली का स्कोर 8 रन

# दिल्ली ने जीता टॉस, बल्लेबाज़ी चुनी

 Match 15. Delhi Daredevils win the toss and elect to bat https://t.co/Qx1rO18uHJ #DDvKXIP

— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2017

प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, जहीर खान(कप्तान)।

किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम आमला, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, ऑयन मॉर्गन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, के.करिअप्पा, वरुण एरॉन।