logo-image

मौनी रॉय के बाद 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस की भी चमकी किस्मत, ऋतिक संग 'सुपर 30' में आएंगी नजर

अपने करियर में नई उड़न भरने जा रही मृणाल ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नजर आएंगी। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।

Updated on: 29 Dec 2017, 08:56 AM

नई दिल्ली:

मौनी रॉय के बाद एक और टीवी जगत की एक्ट्रेस की किस्मत का सितारा चमका है छोटे पर्दे पर टीआरपी की रेस में सबसे टॉप सीरियल 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बॉलीवुड में पारी खेलने जा रही है

अपने करियर में नई उड़न भरने जा रही मृणाल ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नजर आएंगी 'काबिल' की दमदार सफलता के बाद ऋतिक रोशन 'क्वीन' और 'शानदार' फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल की 'सुपर 30' में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिया था कई ऑडिशन को देखने के बाद मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को इस फ़िल्म के लिए साइन किया इस फिल्म में वह ऋतिक की पत्नी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी

ऋतिक रोशन इस फिल्म पटना के रहने वाले गणित के प्रोफेसर आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे।

मृणाल वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' में कास्ट कर लिया गया था लेकिन बाद में अचानक उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को कास्ट कर लिया गया था

 

A post shared by Mrunalthakur (@mrunalofficial2016) on Dec 27, 2017 at 6:33am PST

 

A post shared by Mrunalthakur (@mrunalofficial2016) on Dec 1, 2017 at 10:40am PST

 

A post shared by Mrunalthakur (@mrunalofficial2016) on Nov 1, 2017 at 10:36pm PDT

और पढ़ें:  राजेश खन्ना की 75वीं बर्थ एनिवर्सिरी: 'काका' ने बदला था अपना नाम, जानें और भी रोचक बातें

फिल्म मुख्य तौर पर आनंद कुमार की बायोपिक है कि वह कैसे 'सुपर 30' के संस्थापक आईआईटी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करते हैं।

यह अकादमिक कार्यक्रम पटना के बिहार में शुरू किया गया था। हर साल आनंद कुमार 30 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का चयन करता है और उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के जगह प्राप्त करने का पहला स्टेप है।

'सुपर 30' ऋतिक  रोशन की पहली बायोपिक होगी।

बता दें कि मृणाल एक शैम्पू एड में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी

और पढ़ें: वहीदा रहमान का सवाल, स्कूल फॉर्म में रिलीजन क्यों पूछा जाता है?

 

A post shared by Mrunalthakur (@mrunalofficial2016) on Dec 25, 2017 at 11:51pm PST

और पढ़ें: कन्नड़ के मशहूर लेखक और कवि कुवेंपू की जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल