logo-image

अगस्त में लॉन्च होगी नई Tata Tiago NRG, जानिये क्या हो सकते हैं खास फीचर्स

2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट अगस्त के महीने में भारत में लॉन्च होने जा रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करते हुए इसे 4 अगस्त 2021 को लॉन्च करने की जानकारी दी है.

Updated on: 29 Jul 2021, 08:56 AM

highlights

  • Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट भारत में होगी 4 अगस्त को लॉन्च 
  • मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स और फोर्ड फ्रीस्टाइल से होगा मुकाबला 

नई दिल्ली:

Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में इसे 4 अगस्त 2021 को पेश करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे टीज करते हुए ये जानकारी दी है. बता दें कि, साल 2018 से लेकर 2020 तक Tiago NRG की भारतीय बाजार में बिक्री होती थी. यह क्रॉसओवर मॉडल पर बेस्ड कंपनी की एंट्री लेवल कार थी. लेकिन, साल 2020 की शुरूआत में जब Tata Tiago Facelift (टाटा टियागो फेसलिफ्ट) लॉन्च हुई, तब कंपनी ने अपनी Tiago NRG की बिक्री बंद कर दी.

यह भी पढ़ें: Tesla ने मॉडल S की डिलीवरी फिर से की शुरू: रिपोर्ट

भारतीय बाजार में नई टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट (New Tiago NRG Facelift) का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स (Maruti Suzuki Celerio X ) और फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) जैसी कारों से होगा. माना जा रहा है कि, इस कार मॉडल की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम में 5.5 लाख रुपये हो सकती है. इसकी खासियतों कि बात करें तो, इसमें नया फ्रंट लुक (front look) मिलेगा. इसमें शार्प ग्रिल और हेडलैंप (Sharp Grille and Headlamps), रिवाइज्ड बम्पर के साथ नए 14-इंच के अलॉय व्हील्स (alloy wheels) मिलेंगे. टेलगेट में एनआरजी बैज के साथ रफ एंड टफ ब्लैक क्लैडिंग भी मिलेगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 से 205 मिलीमीटर तक जा सकता है. इसके अलावा, इस पर रूफ रेल्स देखने की भी उम्मीद है.

 यह भी पढ़ें: ऑल-इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज सिटन 25 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें खासियत

टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें, तो इसके अंदर ऑल-ब्लैक केबिन (all black cabin) मिलेगा. इसमें कंट्रास्ट एक्सेंट के साथ एसी एयर वेंट बेजल्स (ac air vent bezels), गियरशिफ्ट नॉब (gear shift knob) और सेंटर कंसोल मिलेंगे. इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control), हरमन साउंड सिस्टम (Harman sound system) के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स (Hi-Tech Features) देखने को मिल सकते हैं. वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, इन कारों को पछाड़ा

2021 Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (1.2-litre petrol engine) दिए जाने कि उम्मीद है. इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलेगा.