Advertisment

खुशखबरी ! Scorpio से लेकर Mahindra तक इन सभी गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

कंपनी इस महीने के लिए कुछ मॉडलों पर 81,500 रुपये तक का भारी ऑफर दे रही है. ऐसे ही कई कंपनियां हैं जो ग्राहकों का त्योहार मानाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
mahindra

Scorpio से लेकर Mahindra तक इन गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट( Photo Credit : autonexa)

Advertisment

अगर आप होली से पहले कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब कई कंपनियां अपनी कार में धांसू ऑफर्स निकाल रही हैं. जानकारों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है. कंपनी इस महीने के लिए कुछ मॉडलों पर 81,500 रुपये तक का भारी ऑफर दे रही है. ऐसे ही कई कंपनियां हैं जो ग्राहकों का त्योहार मानाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं. चलिए जानते हैं कि फरवरी के महीने में कौन सी कंपनियां दे रही हैं धमाकेदार ऑफर्स.

यह भी पढ़ें- Honda की एडवेंचर मोटरसाइकिल हुई इतने लाख रूपए सस्ती, जानिएं क्या नया है इस बार

Mahindra and Mahindra इस महीने धांसू ऑफर्स दे रही है. Alturas G4 SUV पर फरवरी में 81,500 तक का लाभ मिलेगा.  Alturas G4 भारतीय बाजारों में Toyota Fortuner और MG Gloster को टक्कर देती है.  Mahindra Alturas G4 पर 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है, इसके अलावा कॉर्पोरेट छूट और अन्य ऑफ़र मिलाकर 31,500 की छूट दी जा रही है. 

Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 को और कई सारे मॉडल्स को डिस्काउंट के सतह पेश किया जा रहा है. महिंद्रा मॉडल के लिए 69,000 तक का लाभ दे रहा है. इस ऑफर में 30,000 रुपये की नकद छूट के अलावा, महिंद्रा अन्य लाभों के साथ XUV300 की पेशकश कर रहा है, जैसे 25,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 की कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये के अन्य लाभ. XUV300 SUV 16 वैरिएंट्स में आती है. आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. 

यह भी पढ़ें- Ford करेगी भारत में वापसी, बनाएगी किफायती Electric कारें

सबसे किफायती Mahindra SUV KUV100 NXT पर भी 60,000 रुपये से ज्यादा का ऑफर मिल रहा है.  कंपनी इस एसयूवी पर ₹38,000 तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इस अन्य छूट मिलाकर इस पर 60,000 रुपए का फायदा मिल रहा है. इन तीन एसयूवी के अलावा, महिंद्रा इस महीने स्कॉर्पियो (Scorpio) के लिए 34,000 और बोलेरो (Bolero) एसयूवी के लिए 24,000 तक का शानदार और भारी डिस्काउंट दे रही है. 

यह भी पढ़ें- लॉन्च हुई BMW M4 Competition, भारत में धमाल मचाने को तैयार

Source : News Nation Bureau

february car discount scorpio car discount Mahindra and Mahindra mahindra car discount #latest vehiclescles Mahindra Alturas G4 Latest Auto News mahindra offers Car Discount Auto News
Advertisment
Advertisment
Advertisment