लॉन्च हुई BMW M4 Competition, भारत में धमाल मचाने को तैयार

बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) ने देश में अपना नया एम मॉडल, ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव (BMW M4 Competition xDrive) लॉन्च कर दिया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
bmw cars

लॉन्च हुई BMW M4 Competition, भारत में धमाल मचाने को तैयार ( Photo Credit : ccarprice)

बीएमडब्लू हमेशा ग्राहकों की उमीदों पर खड़ी उतरी है. कोई न कोई शानदार मोडल हमेशा अपने ग्राहकों के सामने इस कंपनी ने पेश किया है. बीएमडब्लू  इंडिया (BMW India) ने देश में अपना नया एम मॉडल, ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव (BMW M4 Competition xDrive) लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.43 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज की डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. नई BMW M4 Competition xDrive में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन है जो 501bhp और 650Nm का टार्क जनरेट करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Triumph ने अपनी Electric मोटरसाकिइल से उठाया पर्दा, सिंगल चार्ज पर देगी 200 किमी की रफ़्तार

BMW M4 Competition में क्या है खास- 

बीएमडब्ल्यू की ये कार सबसे शानदार दिखने वाले एम मॉडल में से एक है, क्योंकि हाई परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स कार में न केवल आधुनिक डिजाइन लैंग्वेज है. इसे डेली ड्राइव के रूप में प्रैक्टिकल भी बनाया गया है. बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में आती हैं. रूफ को कार्बन-फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक (CFRP) से एरोडायनेमिकली कस्टमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर और दो जोड़ी एग्जॉस्ट टेलपाइप के साथ तैयार किया गया है.

बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होता है, जिसे आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से आप कंट्रोल कर सकते हैं. कार मात्र 3.5 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें- भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगी Kia Carens, Electric सनरूफ के साथ देगी और कारों को टक्कर

Source : News Nation Bureau

BMW India latest bmw cars Latest Auto News in hindi BMW #latest vehicles Latest Auto News
      
Advertisment