Advertisment

सस्ती बाइक खरीदने की बना रहे हैं योजना, तो एक बार इन ऑप्शंस पर जरूर नजर डाल लें

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं अब कंपनियों ने उस नुकसान की भरपाई के लिए दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Hero HF Deluxe

Low Budget BS6 Bikes( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से देशभर में लागू रहे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं अब कंपनियों ने उस नुकसान की भरपाई के लिए दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इन महंगी बाइक के बीच कुछ ऐसी बाइक भी हैं जो आपको सस्ती कीमत पर मिल जाएगी. आज की इस रिपोर्ट में चार बेहतरीन BS6 सस्ती बाइक (Low Budget BS6 Bikes) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: PNB ने अपने टॉप मैनेजमेंट के लिए क्यों खरीदीं करीब डेढ़ करोड़ रुपये की महंगी कारें?, जानिए यहां

Hero HF Deluxe Bs6
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe Bs6) के 2 सस्ते वैरिएंट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 46,800 रुपये रखी है. कंपनी के ये दोनों वैरिएंट किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक वील और किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील के साथ उपलब्ध हैं. दोनों वैरिएंट का दाम क्रमश: 46,800 और 47,800 रुपये रखी गई है. इस बाइक में 97.2cc इंजन लगा हुआ है. इस इंजन से 7.94hp का पावर उत्पन्न होता है. इसके अलावा 8.05Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इस बाइक का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

यह भी पढ़ें: रेल से करने जा रहे हैं सफर, पहले पढ़ लें IRCTC की ये सलाह

Honda CD 110 Dream BS6
बाइक लवर्स Honda CD 110 Dream BS6 की खरीदारी के लिए भी विचार कर सकते हैं. बता दें कि होंडा (Honda) ने इस बाइक का दाम 64,505 रुपये तय किया है. इस बाइक में 109.5cc का इंजन दिया गया है जिससे 7500 Rpm पर 6.47 पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. कंपनी ने इस बाइक की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर रखी हुई है. Honda CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. वहीं कंपनी ने रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया हुआ है.

यह भी पढ़ें: Alert! आज से इन चीजों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ सकता है असर 

TVS Star City+, TVS Radeon BS6
TVS Star City + भी ग्राहकों को काफी पसंद आती है. टीवीएस स्टार सिटी प्लस में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया जिससे 7350 Rpm पर 8.08 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है. इस बाइक का कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है. TVS Radeon BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये रखी गई है. इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. 109.7cc के सिंगल सिलेंडर इंजन से 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है.

Hero HF Deluxe Price BS6 Cheap Bike Low Budget Bike Hero HF Deluxe two wheeler Honda CD 110 Dream BS6 TVS Star City Plus TVS Radeon BS6 Hero HF Deluxe Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment