Advertisment

Today Horoscope : जानिए 22 अक्टूबर को कैसा रहेगा आपका दिन

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दें रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Today Horoscope

राशिफल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आपके लिए आज हम फिर लेकर आए हैं, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष राशिफल. जानिए, आज आपके लिए कैसा रहने वाला है और आपको क्या-कुछ देने वाला है. आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी पड़ सकती है. जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दें रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम.

यह भी पढ़ें : जमुई में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी के लिए पूरा देश ही परिवार, कुछ के लिए पार्टी ही देश

मेष : मेष राशि के जातक/जातिकाओं को जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत से जुड़ी समस्याएं इस हफ्ते आपको परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र में अपने कार्य मन लगाकर करें. किसी पर किया अतिविश्वास हानि दिला सकता है. हफ्ते का मध्य भाग आपको लाभ तथा शुभ समाचार दे सकता है. धन का खर्च सोच-समझ कर करें. वाद-विवाद से बचें और मन को शांत बनाए रखें.

वृषभ : वृषभ राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. कार्यो को लेकर भाग-दौड़ बनी रह सकती है. जीवनसाथी और व्यापारिक साझेदारों के साथ मन-मुटाव संभव है. सेहत से जुड़ी दिक्कतों में राहत मिल सकती है. इस हफ्ते चिंताओं और तनाव के कारण परेशान हो सकते हैं.

मिथुन : मिथुन राशि के जातक/जातिकाओं को जीवन साथी द्वारा कोई लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार को लेकर अधिक सक्रिय बने रहेंगे तथा लाभ भी प्राप्त करेंगे. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत का ध्यान रखें, परेशानी मिल सकती है. वाणी व्यवहार पर संयम बनाए रखें, अन्यथा लोगों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एकनाथ खडसे ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, पार्टी से इस्तीफा दे लगाया ये बड़ा आरोप

कर्क : इस राशि के जातक/जातिकाओं को धन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ नकारात्मक घटित हो सकता है. नौकरी-पेशा वर्ग के लिए हफ्ता सामान्य रहेगा, लेकिन व्यापारिक वर्ग के लिए अधिक भाग-दौड़ बनी रहेगी. यह हफ्ता कुछ मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने वाला हो सकता है.

सिंह : सिंह राशि के जातक/जातिकाओं को धन लाभ से संबंधित मामलों में सफलता मिलेगी. संतान सुख मिलेगा. माता की सेहत का ध्यान रखें. जमीन-जायदाद से जुड़े मसलों मैं कुछ समस्या आ सकती है. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे. हफ्ते का अंतिम भाग धन खर्च वाला रहेगा. शारीरिक थकान तथा आलस्य परेशान कर सकता है.

कन्या : कन्या राशि के जातक/जातिकाओं को आलस्य के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. छात्र वर्ग को हफ्ता मिश्रित फल देने वाला रहेगा. पारिवारिक लोगों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने को मिल सकता है. अचानक धन का लाभ मिल सकता है. सुखों में वृद्धि संभव है.

यह भी पढ़ें : बिहारः राजनाथ सिंह ने BJP-JDU की तुलना सचिन-सहवाग की जोड़ी से की, देखें वीडियो

तुला : तुला राशि के जातक/जातिकाओं को अपनी कटु वाणी के कारण कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है. हफ्ते का मध्य भाग कामों में सफलता देने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत बनेगी. आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है. इस हफ्ते किसी के साथ वाद-विवाद तथा बहस बाजी मैं न उलझे.

वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातक/जातिकाओं को कोई चिंता परेशान कर सकती है. पारिवारिक लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाकर चलें. सेहत का ध्यान रखें. आलस्य की अधिकता रहेगी. सकारात्मक रवैया अपनाना लाभकारी रहेगा.

धनु : धनु राशि के जातक/जातिकाओं को कामकाज को लेकर अधिक दौड़-भाग करनी पड़ेगी. इस हफ्ते धन का खर्च अधिक बना रह सकता है. हफ्ते के मध्य में कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर रहेगी, लेकिन कार्य पूर्ण होंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. वाणी और क्रोध पर संयम रखें.

मकर : मकर राशि के जातक/जातिकाओं को धन लाभ की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इस हफ्ते किसी भी तरह का निवेश करने से बचे. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है या उनकी सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. इस हफ्ते मन में किसी बात को लेकर उथल-पुथल मची रह सकती है. यात्रा लाभकारी रहेगी.

कुंभ : इस राशि के जातक/जातिकाओं को नौकरी के क्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारी वर्ग से मनमुटाव संभव है. मध्य भाग धन का लाभ देने वाला रहेगा. संतान से सुख और सहयोग मिलेगा. हफ्ते का अंतिम भाग यात्रा और खर्च वाला हो सकता है. तनाव और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.

मीन : मीन राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी. आपके अधूरे कार्य इस हफ्ते पूर्ण हो सकते हैं. संतान को लेकर कोई चिंता परेशान कर सकती है. अचानक धन लाभ के योग रहेंगे. आलस्य से बचें, लाभ मिलेगा. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा.

Source : IANS

today horoscope Today Horoscope In Hindi Astrology Horoscope दैनिकराशिफल राशिफल
Advertisment
Advertisment
Advertisment