Uttar Pradesh: मजदरों के लिए सीएम योगी ने किया एक और बड़ा फैसला, देखें वीडियो

News Nation Bureau 24 May 2020, 04:41 PM

देश के विभिन्न हिस्सों से उत्तर प्रदेश लौटे करीब 18 लाख प्रवासी मजदूर (Migrants workers ), कामगार जो पृथकवास केंद्र में रहने के बाद या लक्षण नहीं आने पर गृह पृथकवास के लिए अपने घरों में लौटे हैं उन्हें राज्य सरकार 15 दिन का राशन और 1000 रुपये बतौर भरण-पोषण राशि उपलब्ध करवाएगी. इस बीच, राज्य सरकार ने मास्क के बिना बाहर निकलने वालों पर सख्त रुख अख्तियार किया है और गत दो-तीन दिनों में पांच हजार लोगों से जुर्माना वसूला है. यह राशि प्रत्येक व्यक्ति 100 रुपये है. राज्य सरकार करीब एक हफ्ते पहले ही सार्वजनिक स्थल पर मास्क को अनिवार्य कर चुकी है.

#Coronavirus #COVID19 #Lockdown 

Follow us on News
TOP NEWS